[ad_1]
जींद के कैथल रोड पर वीरवार को जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ढहाया। इसमें चार एकड़ में विकसित की गई दो कॉलोनियों में करीब सात दुकान, तीन स्ट्रक्चर, चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सदर थाना पुलिस फोर्स के अलवा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर डीटीपी अंजू भी मौजूद रही।
वीरवार सुबह जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम चार जेसीबी और दूसरे अमले और पुलिस बल के साथ कैथल रोड पर फ्लाईओवर से कंडेला की तरफ विकसित की जा रही साइट पर पहुंची। यहां जेसीबी की सहायता से एक-एक कर दुकानों को तोडऩा शुरू किया। जेसीबी की सहायता से दुकानें गिराई गई। इसके बाद आठ डीपीसी, 140 फीट के करीब चारदीवारी और 120 मीटर के करीब कच्चे रास्ते को तोड़ा गया।
[ad_2]


