[ad_1]
जुलाना क्षेत्र के गांव किनाना के सीआरपीएफ जवान 32 वर्षीय मुकेश राणा का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार किनाना गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुकेश राणा चंडीगढ़ में तैनात थे। उनके परिवार में दो लड़के हैं।
उनकी पत्नी अंबाला में डाक विभाग मे र्क्लक के पद पर कार्यरत हैं। मुकेश ने 8 साल पहले सीआरपीएफ की नौकरी ज्वाइन की थी। एक माह पहले मुकेश गंभीर रूप से बीमार हो गया। शुक्रवार देर सांय चंडीगढ़ के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
मुकेश के निधन से किनाना गांव में मातम छा गया। शनिवार को किनाना गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने मुकेश को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार में डीएसपी जितेंद्र राणा, चौंकी इंचार्ज राजेश कुमारी, सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।
[ad_2]