in

जींद में आयोजित प्रतियोगिताओं में सुविधाओं का अभाव: 10 कैंपरों के सहारे खिलाड़ी बुझा रहे प्यास, आर्टिफिशियल वाशरूम नहीं आए नजर – Uchana News Latest Haryana News

[ad_1]

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ी व अन्य।

हरियाणा के जींद जिला के उचाना कलां के राजकीय स्कूल में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सुविधाओं का अभाव पहले दिन दिखाई दिया। 600 के करीब पहुंचे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की प्यास बुझाने के लिए 10 कैंपरों ही रखे गए है।

.

कमरे में मैट बिछाते हुए विद्यार्थी।

कमरे में मैट बिछाते हुए विद्यार्थी।

स्कूल में शौचालय मौजूद : खेल इंचार्ज

खिलाड़ियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीने के पानी की कोई खास सुविधा नहीं है। खंड स्तरीय प्रतियोगिता में आर्टिफिशियल वाशरूम होने चाहिए, वो भी कहीं नजर नहीं आए। खंड शिक्षा अधिकारी से बातचीत करनी चाही, तो मामले में उन्होंने बात करने से मना कर दिया। खेल इंचार्ज से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि जो स्कूल में शौचालय है, उसके अलावा कोई ऑर्टिफिशयल वाशरूम की व्यवस्था नहीं की गई है।

पेड़ों की छांव में खड़े खिलाड़ी व अन्य विद्यार्थी।

पेड़ों की छांव में खड़े खिलाड़ी व अन्य विद्यार्थी।

बैठने की अलग से नहीं कोई व्यवस्था

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पीने के पानी के लिए जल्द टैंकर आने की बात कही। अंडर-14, 17, 19 की लड़के, लड़कियों की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। कबड्डी के मैट कुश्ती के लिए लाए गए है। खिलाड़ियों के बैठने के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं की गई है। खिलाड़ी पेड़ की छांव या गाडियों में बैठे नजर आए। जो विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले, उनसे कमरे के अंदर मैट लगवाए गए।

[ad_2]

Source link

Haryana: रोहतक में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा Latest Haryana News

Two 18-year-olds charged with murder of former ’General Hospital’ actor Johnny Wactor Today World News