in

जींद में आत्महत्या के चार दिन बाद मिला सुसाइड नोट: 5 लोगों पर उकसाने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज – Jind News Latest Haryana News

जींद में आत्महत्या के चार दिन बाद मिला सुसाइड नोट:  5 लोगों पर उकसाने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज – Jind News Latest Haryana News

[ad_1]

जींद के अलेवा ब्लॉक के गांव खांडा में चार दिन पहले युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सुसाइड नोट मिलने पर नया मोड़ सामने आया है। सुसाइड नोट में गांव के ही पांच लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार

.

17 अगस्त को लगाया था फांसी

गांव खांडा निवासी आरती ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी गांव खांडा निवासी रिंकू के साथ हुई थी। 17 अगस्त को उसके पति रिंकू ने अपने भाई अजय को फोन करके घर पर बुला लिया। रात को खाना खाकर परिवार के लोग सो गए। देर रात को जब वह उठी तो उसका पति बिस्तर पर नहीं मिला। जब उसने उठकर दूसरे कमरे में देखा तो रिंकू फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसने आवाज लगाकर परिवार के लोगों को बुलाया और उसे फांसी से नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

सुसाइड नोट में इन लोगों के नाम शामिल

उस समय बिना पोस्टमार्टम करवाए ही अंतिम संस्कार कर दिया। बुधवार सुबह उसकी ननद सुमन घर की सफाई कर रही थी तो उसको एक कागज का टुकड़ा मिला। इसमें पति रिंकू द्वारा सुसाइड नोट लिखा हुआ था। उसमें लिखा हुआ था कि गांव खांडा निवासी राजेश, रमना, अंजली, रीना, सागर उसको परेशान कर रहे थे और उनकी प्रताड़ना से तंग आकर ही वह आत्महत्या कर रहा है।

मृतक की पत्नी आरती ने आरोप लगाया कि उसके पति ने इन्हीं लोगों के दबाव में आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने सुसाइड नोट में मिले नामों के आधार पर उन पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

Euro, now a safer bet, emerges a winner from market turmoil Today World News

Euro, now a safer bet, emerges a winner from market turmoil Today World News

China’s wheat imports to cool on local output gains, slowing demand Today World News

China’s wheat imports to cool on local output gains, slowing demand Today World News