in

जींद: भारतीय जनवादी महिला समिति का सम्मेलन, बीजेपी पर बोला हमला haryanacircle.com

जींद: भारतीय जनवादी महिला समिति का सम्मेलन, बीजेपी पर बोला हमला  haryanacircle.com

[ad_1]


एक निजी होटल में आयोजित अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 12वें हरियाणा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में सुभाषिनी अली सहगल ने शिरकत की। जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जगमती सांगवान और सुभाषिनी अली सहगल ने कहा कि भाजपा सरकार अपने आप को महिलाओं की सबसे बड़ी हितैषी के तौर पर प्रस्तुत कर रही है।

बीजेपी दावा कर रही है कि महिलाओं के लिए जो योजनाएं शुरू की गई, उनके कारण महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है, परंतु महिलाओं के सशक्तिकरण के इन दावों के विपरीत भारत लैंगिक समानता अनुपात के मामले में सबसे निचले स्थान पर है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार आम जनता के साथ चुनावों के दौरान झूठे वादे करके वादाखिलाफी कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी के नाम पर भाजपा जनता का भारी शोषण कर रही है और पूंजीपतियों को सीधा लाभ पहुंचा रहे हैं। गुंडागर्दी करने वाले और महिलाओं का शोषण करने वाले भाजपा सरकार के चहेते बने हुए हैं । शिक्षा इतनी महंगी कर दी गई है कि आम आदमी से दूर होती जा रही है। मौजूदा सरकार की विदेश नीति लगातार फेल हो रही है।

[ad_2]

Haryana Crime: ईंट मारकर व्यक्ति की हत्या, दोस्तों के साथ खेत पर कर रहा था शराब पार्टी, सुबह मिला शव  haryanacircle.com

Haryana Crime: ईंट मारकर व्यक्ति की हत्या, दोस्तों के साथ खेत पर कर रहा था शराब पार्टी, सुबह मिला शव haryanacircle.com

Why is Google buying out its employees? | Explained Business News & Hub

Why is Google buying out its employees? | Explained Business News & Hub