[ad_1]
अनाज मंडी उचाना में पैसों के लेन-देन के मामले में आढ़ती पर की फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खरैंटी हाल आबाद जींद शहर निवासी मनोज उर्फ प्रवीन, छात्तर गांव हाल आबाद दिल्ली निवासी जगबीर और पड़ाना गांव निवासी अनिल के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ करेगी।
रविवार रात को सुलेंद्र छात्तर की दुकान पर उनके ही रिश्तेदार जगबीर छात्तर और उसके साथियों ने फायरिंग की। सुलेंद्र ने बताया कि देर रात एक बीएमडब्ल्यू कार में जगबीर छात्तर, उसका जीजा प्रवीन और एक अज्ञात व्यक्ति आए। तीनों ने नशे की हालत में खाना खाया और फिर बहस शुरू कर दी। इसी दौरान जगबीर के इशारे पर उनके साथी अनिल ने गोली चला दी। गोली दुकान के अंदर के गेट से होकर पीछे की दीवार में जा लगी। एक सप्ताह पहले आपसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी, इस दौरान उसकी और उनके चाचा राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई थी। 13 जुलाई सुबह राजकुमार पंचायत लेकर सुलेंद्र के घर आया था। पुलिस ने इस मामले में दो को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
[ad_2]