{“_id”:”692eda6446086b83980b1ea1″,”slug”:”video-kabaddi-sports-nursery-closed-in-ponkari-khedi-2025-12-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद: पोंकरी खेड़ी में कबड्डी खेल नर्सरी बंद, डीसी के पास पहुंचे ग्रामीण और खिलाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पोंकरी खेड़ी में चल रही खेल नर्सरी बंद हो गई है। इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण और छोटी-छोटी लड़कियां डीसी कार्यालय पहुंचीं और उन्होंने दोबारा से खेल नर्सरी खुलवाने की मांग की है। इस पर डीसी ने उनको कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया है।
पोंकरी खेड़ी गांव में अप्रैल माह में सरकारी स्कूल में लड़कियों के लिए खेल नर्सरी शुरू की गई थी। उस समय तो उसे कोच नहीं मिला। उन्होंने मांग भी की थी। अब उन्हें एक गांव का ही युवक प्रशिक्षित कर रहा है। उन्होंने जब कोच की मांग की गई तो नर्सरी बंद करने के ही आदेश उनके पास आ गए। कोच रविंद्र ने बताया कि छोटी-छोटी बच्चियों के भविष्य पर अचानक ब्रेक लग गया है। रोजाना 100 के करीब बच्चियां कबड्डी खेलने आती थी, लेकिन नर्सरी बंद होने से उनका भविष्य अंधकार में चला गया है। उनका कहना था कि नौ महीने पहले खोली गई खेल नर्सरी में आज तक सरकारी कोच तक नहीं पहुंचा है। सरकार की ओर से सुविधा तो मिली नहीं, उल्टा नर्सरी पर ताला जड़ दिया गया। अब ग्रामीणों द्वारा कोच की मांग उठाने पर खेल विभाग ने नर्सरी बंद करने के आदेश जारी कर दिए। डीसी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी मामले की कार्रवाई को लेकर दो दिन का समय दिया है।