[ad_1]
मनोहरपुर गांव में पूर्व महिला सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में जलघर में बने टैंक में डूबने से मौत हो गई। वीरवार सुबह उनका शव टैंक में उतराता हुआ दिखा। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को टैंक से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
मनोहरपुर गांव की पूर्व सरंपच 77 वर्षीय खुजानी पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उनकी दवाई भी चल रही थी। वीरवार सुबह उनका शव गांव के ही जलघर में बने पानी के टैंक में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टैंक से बाहर निकाला।
इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि खुजानी देवी पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उनकी दवाई भी चल रही थी। वीरवार को उनका शव टैंक में मिला। वर्ष 2009 में हुए उन्होंने 640 वोटों से जीत दर्ज कर सरपंच का चुनाव जीता था।
[ad_2]

