in

जींद पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला: बोले-सीएम ने कठपुतली की तरह 74 दिन किया काम, 45 दिन का लड़ेंगे रण – Uchana News Latest Haryana News

जींद पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला:  बोले-सीएम ने कठपुतली की तरह 74 दिन किया काम, 45 दिन का लड़ेंगे रण – Uchana News Latest Haryana News



उचाना हलके के गांव खटकड़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

हरियाणा के जींद जिला के उचाना हलके के लगातार दौरे कर रहे हरियाणा पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज खटकड़ गांव में पहुंचे, जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा और चुनाव घोषणा का स्वागत किया। चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके

.

भूल चूक को पीछे छोड़ मेहनत से उतरे मैदान में

विधानसभा के हलका अध्यक्ष भी नियुक्त हो चुके हैं और मजबूती के साथ आगामी 45 दिन का रण लड़ने का भी काम करेंगे। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए हरियाणा प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे। मैं तो सबसे आग्रह करूंगा, जो भूल चूक हुई है, उसको पीछे छोड़कर एक मन बनाकर पहले की तरह और मेहनत के साथ मैदान में उतरे और आगामी विधानसभा के चुनाव के लिए पूरा जोर लगा दें।

मात्र घोषणा करके प्रदेश को पिछाड़ा

सबसे पहले जनक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी करने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी तो बैठेंगे पीएससी की मीटिंग होगी और उसके बाद पीएसी जो भी मंजूर करेगी, उसको लागू करेंगे। किन मुद्दों पर जेजेपी काम करेगी के सवाल पर कहा कि यहां मुद्दे बहुत हैं जैसे कठपुतली की तरह मुख्यमंत्री ने 74 दिन काम किया है। केवल मात्र घोषणा करके प्रदेश को पिछड़ा है, सभी चीज जनता के सामने रखी जाएगी।

90 विधानसभा सीटों पर तैयारियां पूरी

बीजेपी और कांग्रेस आपस में 10-10 साल का हिसाब किताब मांग रही हैं के सवाल दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता हिसाब मांगेगी चाहे वह 10 का पिछले का मांगे या फिर आज का हिसाब मांगे। जनता ने हर पक्ष देखा है और मुझे लगता है। जनता ने मन भी बना लिया है। इस बार प्रदेश के हित में और प्रदेश की तरक्की में जेजेपी के गठबंधन पर लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी तो यह कहना संभव नहीं है, लेकिन सभी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारियां पूरी हैं।



Source link

कौन बनेगा करोड़पति 16: प्रतिभागियों के संघर्ष और चुनौतियों से पार कर सफलता का इतिहास लिखने की कहानी Latest Entertainment News

कौन बनेगा करोड़पति 16: प्रतिभागियों के संघर्ष और चुनौतियों से पार कर सफलता का इतिहास लिखने की कहानी Latest Entertainment News

विटामिन ई की कमी से हो सकती है कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं? ऐसे करें पहचान Health Updates

विटामिन ई की कमी से हो सकती है कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं? ऐसे करें पहचान Health Updates