{“_id”:”693ad8ffdfbdefe731016412″,”slug”:”video-miscreants-attacked-a-youth-in-the-civil-hospital-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद: नागरिक अस्पताल में एक युवक पर बदमाशों ने किया हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में वीरवार को दो कारों में आए 10-12 युवकों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल युवक नागरिक अस्पताल में अपने पिता बलराज का उपचार करवाने आया था। उसके पिता पर सुबह ही गांव में इन्हीं हमलावरों ने हमला किया था।
रूपगढ़ गांव में मंदिर की चारदीवारी निकाली जा रही है। मंदिर कमेटी में बलराज सदस्य है। वीरवार को चारदीवारी निकालने को लेकर विवाद हो गया। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने बलराज पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर तथा अन्य जगह गंभीर चोटें आई। इस पर उसका बेटा सुमित उसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया, जहां उसका उपचार किया गया। जब सुमित पानी की बोतल लाने के लिए अस्पताल से बाहर निकला तभी दो कारों में सवार होकर आए 10-12 युवकों ने उसे घेर लिया। फिर उस पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। इसको देखते हुए अस्पताल में आए लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद हमलावर कारों में सवार होकर भाग गए।