जींद नगर परिषद की प्रधान बनी डॉ. अनुराधा सैनी, अपने प्रतिद्वंद्वी को 12705 मतों से हराया


ख़बर सुनें

जींद नगर परिषद की प्रधान बनीं डॉ. अनुराधा सैनी, प्रतिद्वंद्वी को 12705 मतों से हराया
दूसरे नंबर पर रहीं सविता कुंडू ने दिखाया दम, 13045 मत किए हासिल
कांग्रेस समर्थित निशा लखीना 11873 वोट लेकर रहीं तीसरे स्थान पर
आम आदमी पार्टी की डॉ. रजनीश जैन 9374 अंक लेकर रहीं चौथे स्थान पर
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। जींद व नरवाना नगर परिषद, उचाना व सफीदों नगर पालिका के प्रधान और पार्षदों का चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना दोपहर एक बजे तक निपट गई। जींद से डॉ. अनुराधा सैनी, सफीदों में अनीता रानी, नरवाना में मुकेश रानी तो उचाना में विकास उर्फ काला ने प्रधान पद पर जीत हासिल की। जींद में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनुराधा सैनी को जींद जनता ने 25750 मत दिए। जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सविता कुंडू रहीं। उन्होंने 13045 मत हासिल किए। डॉ. अनुराधा सैनी 12705 मतों से जीत कर जींद नगर परिषद की अध्यक्ष चुनी गईं। जैसे ही अर्जुन स्टेडियम में 18वां राउंड संपन्न हुआ तो भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार निशा लखीना रहीं। लखीना ने 11873 मत हासिल किए। चौथे पर आप की उम्मीदवार डॉ. रजनीश जैन ने 9374 मत हासिल किए। पांचवें नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अमरजीत कौर चौहान ने 6215 मत हासिल किए।
सफीदों नगर पालिका प्रधान का ताज निर्दलीय उम्मीदवार अनीता रानी के सिर सजा है। अनीता ने 6053 मत हासिल किए। जबकि दूसरे नंबर पर मंजूलता रोहिल्ला रहीं। उन्होंने 4503 मत हासिल किए। तीसरे नंबर पर 3970 मतों के साथ अरुणा जैन रहीं। वहीं नरवाना नगर परिषद से मुकेश रानी ने अध्यक्ष पद कब्जा जमाया है। मुकेश रानी को 10431 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर कनिका 10090 मतों के साथ रहीं। मुकेश रानी 341 मतों के साथ जीत कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुई हैं। इसी तरह तीसरे नंबर पर संतोष देवी 5838 मतों के साथ रही हैं। वहीं उचाना नगर पालिका के प्रधान पद पर विकास उर्फ काला विजयी हुए हैं। विकास को उचाना की जनता ने 3484 मत दिए, जबकि दूसरे नंबर पर सज्जन कुमार रहे। उन्हें 2858 मत हासिल हुए। विकास 626 मतों के साथ अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि अनिल 2022 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
जींद नगर परिषद के मतों की गणना का कार्य अर्जुन स्टेडियम, सफीदों का राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नरवाना के केएम कॉलेज और उचाना के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। जींद में सर्वाधिक 18 राउंड की मतगणना हुई जबकि सफीदों में केवल चार राउंड की गणना तो नरवाना में आठ तथा उचाना में पांच राउंड की गणना हुई। मतगणना को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर मतगणना केंद्र के बाहर डिस्पले बोर्ड लगाया गया था। जिस पर प्रधान पद का राउंड वाइज रिजल्ट कर्मी लिखते रहे। वहीं मतगणना कार्य को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों के आधार पर ही बूथ एजेंटों सहित अन्य कर्मियों की मतगणना केंद्र में एंट्री होने दी गई।
बॉक्स
मतगणना केंद्रों की निर्धारित परिधि में लगाई गई धारा 144
जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे से जिले में कराए गए सभी निकाय चुनाव के मतगणना केंद्रों में मतों की गिनती शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतगणना केंद्रों की निर्धारित परिधि में धारा 144 लगाई गई थी। चेयरपर्सन व पार्षद पद के उम्मीदवारों व एजेंटों के भी पहचान पत्र बनाए गए थे। बिना किसी पहचान पत्र के किसी बाहरी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

जींद नगर परिषद की प्रधान बनीं डॉ. अनुराधा सैनी, प्रतिद्वंद्वी को 12705 मतों से हराया

दूसरे नंबर पर रहीं सविता कुंडू ने दिखाया दम, 13045 मत किए हासिल

कांग्रेस समर्थित निशा लखीना 11873 वोट लेकर रहीं तीसरे स्थान पर

आम आदमी पार्टी की डॉ. रजनीश जैन 9374 अंक लेकर रहीं चौथे स्थान पर

संवाद न्यूज एजेंसी

जींद। जींद व नरवाना नगर परिषद, उचाना व सफीदों नगर पालिका के प्रधान और पार्षदों का चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना दोपहर एक बजे तक निपट गई। जींद से डॉ. अनुराधा सैनी, सफीदों में अनीता रानी, नरवाना में मुकेश रानी तो उचाना में विकास उर्फ काला ने प्रधान पद पर जीत हासिल की। जींद में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनुराधा सैनी को जींद जनता ने 25750 मत दिए। जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सविता कुंडू रहीं। उन्होंने 13045 मत हासिल किए। डॉ. अनुराधा सैनी 12705 मतों से जीत कर जींद नगर परिषद की अध्यक्ष चुनी गईं। जैसे ही अर्जुन स्टेडियम में 18वां राउंड संपन्न हुआ तो भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार निशा लखीना रहीं। लखीना ने 11873 मत हासिल किए। चौथे पर आप की उम्मीदवार डॉ. रजनीश जैन ने 9374 मत हासिल किए। पांचवें नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अमरजीत कौर चौहान ने 6215 मत हासिल किए।

सफीदों नगर पालिका प्रधान का ताज निर्दलीय उम्मीदवार अनीता रानी के सिर सजा है। अनीता ने 6053 मत हासिल किए। जबकि दूसरे नंबर पर मंजूलता रोहिल्ला रहीं। उन्होंने 4503 मत हासिल किए। तीसरे नंबर पर 3970 मतों के साथ अरुणा जैन रहीं। वहीं नरवाना नगर परिषद से मुकेश रानी ने अध्यक्ष पद कब्जा जमाया है। मुकेश रानी को 10431 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर कनिका 10090 मतों के साथ रहीं। मुकेश रानी 341 मतों के साथ जीत कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुई हैं। इसी तरह तीसरे नंबर पर संतोष देवी 5838 मतों के साथ रही हैं। वहीं उचाना नगर पालिका के प्रधान पद पर विकास उर्फ काला विजयी हुए हैं। विकास को उचाना की जनता ने 3484 मत दिए, जबकि दूसरे नंबर पर सज्जन कुमार रहे। उन्हें 2858 मत हासिल हुए। विकास 626 मतों के साथ अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि अनिल 2022 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।

जींद नगर परिषद के मतों की गणना का कार्य अर्जुन स्टेडियम, सफीदों का राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नरवाना के केएम कॉलेज और उचाना के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। जींद में सर्वाधिक 18 राउंड की मतगणना हुई जबकि सफीदों में केवल चार राउंड की गणना तो नरवाना में आठ तथा उचाना में पांच राउंड की गणना हुई। मतगणना को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर मतगणना केंद्र के बाहर डिस्पले बोर्ड लगाया गया था। जिस पर प्रधान पद का राउंड वाइज रिजल्ट कर्मी लिखते रहे। वहीं मतगणना कार्य को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों के आधार पर ही बूथ एजेंटों सहित अन्य कर्मियों की मतगणना केंद्र में एंट्री होने दी गई।

बॉक्स

मतगणना केंद्रों की निर्धारित परिधि में लगाई गई धारा 144

जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे से जिले में कराए गए सभी निकाय चुनाव के मतगणना केंद्रों में मतों की गिनती शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतगणना केंद्रों की निर्धारित परिधि में धारा 144 लगाई गई थी। चेयरपर्सन व पार्षद पद के उम्मीदवारों व एजेंटों के भी पहचान पत्र बनाए गए थे। बिना किसी पहचान पत्र के किसी बाहरी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

.


What do you think?

पुलिस ने 3.805 किलोग्राम गांजा पकड़ा

रमेश के सिर सजा चौधर का ताज