[ad_1]
क्षेत्र के ब्राहमणवास गांव के पास से एक कच्चे आम के भरे ट्रक से चालक ने आम बेचने का प्रयास किया जब इसकी भनक मालिक को लगी तो मालिक मौके पर पहुंचा तो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया लेकिन उसने कच्चे आम को ट्रालियों में भरकर रोहतक के लिए रवाना कर दिया। मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस जांच में पता चला कि रोहतक में दोनो चालक आम को बेच रहे हैं लेकिन भाव कम मिलने पर बेच नही पा रहे हैं तो पुलिस ने जब ट्रैक्टर चालकों से बात की तो दोनो चालक ट्रालियों को लेकर थाने में पहुंच गए लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हिसार निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 12 जून को सहारनपुर से एक ट्रक आम का मंगवाया था। ट्रक को जींद जिले के खरेंटी गांव निवासी विकास चला रहा था। जब वह ब्राहमणवास गांव के पास पहुंचा तो उसने गाड़ी का जीपीएस बंद कर दिया और मंडी से दो ट्रैक्टर लाकर उनमें कच्चा आम भर कर रोहतक मंडी के लिए रवाना कर दिया। जीपीएस बंद होने पर मालिक संदीप मौके पर पहुंचा तो उसे पता चला कि विकास ने कच्चा आम बेचने के लिए रोहतक मंडी भेज दिया है। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो कच्चे आम को बरामद कर लिया लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
[ad_2]