[ad_1]
भारतीय किसान यूनियन की बैठक वीरवार को शिव कालोनी स्थित किसान भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बारूराम रूपगढ़ ने की। इस दौरान जिला प्रवक्ता रामराजी ने बताया कि बैठक में अगली फसल के मौसम को देखते हुए विचार विमर्श किया गया है। इसे पूरा करने के लिए डीसी से मिलकर उनके समक्ष समस्याएं रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बिजली के तार और ट्रांसफार्मर की रिपेयर, ट्रांसफार्मर में तेल आदि पूरा करवाने, बिजली समय अनुसार न आने, नहरी पानी के बारे में बरसात के मौसम को देखते हुए ड्रेनों और नहरों की सफाई करवाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा टेलों तक पूरा पानी पहुंचाया जाए। स्वास्थय विभाग द्वारा मच्छरों व अन्य बरसाती बीमारियों को देखते हुए दवा का छिडक़ाव गांव स्तर पर करवाया जाए। फसल बीमा का प्रीमियम जबरदस्ती ना काटा जाए और जिस भी विभाग में प्रीमियम काटा जाता है, उसको जिस भी बैंक में जमा करवाया जाता है उस बैंक के मैनेजर को फसल का मुआवजा देने का जिम्मेवार बनाया जाए। इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। यदि ऐसा नही होता है तो भाकियू आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष रामफल कंडेला, युवा जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार, छज्जू कंडेला, राजिंद्र पहलवान, लीलू लोहान, जयवीर राजपुरा भैण, परमेंद्र, चंद्र बीबीपुर, रामफल, अनिल गुलकनी, राममेहर मौजूद रहे।
[ad_2]

