{“_id”:”69244009fe92f9fcb00683e6″,”slug”:”video-celebrated-the-swearing-in-of-justice-surya-kant-by-distributing-laddus-2025-11-24″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद: जुलाना में चीफ जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण पर लड्डू बांटकर मनाई खुशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कस्बे की परशुराम धर्मशाला में सोमवार को चीफ जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण पर लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। कार्यक्रम में बड़ा उत्साह देखने को मिला। ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण पूरे समाज और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के निवासी के देश की सर्वोच्च न्यायपालिका में उच्च पद पर पहुंचने से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह पूरे हरियाणा के लिए गौरव की बात है। समाज के लोगों ने बताया कि वे अपने घरों में पांच दीपक जलाकर इस उपलब्धि का जश्न मनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है और लोग अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। उपस्थित लोगों ने भगवान से प्रार्थना की कि नए चीफ जस्टिस सूर्यकांत सभी को निष्पक्ष न्याय प्रदान करें और अपने कार्यकाल को उत्कृष्ट उपलब्धियों से भरें। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मनोज कुमार उर्फ मीनू शर्मा, रोहतास शर्मा, त्रिलोकी राम शास्त्री, जगबीर आदि मौजूद रहे।