{“_id”:”68ebcb33f9d0d18d130a2d70″,”slug”:”video-15-women-players-selected-in-the-district-women-basketball-team-2025-10-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद: जिला महिला बास्केट बॉल टीम में चयनित हुईं 15 महिला खिलाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
27वीं हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स 2025 के लिए जिला महिला बास्केटबॉल टीम का चयन ट्रायल के आधार पर छोटू राम किसान महाविद्यालय में हुआ। बास्केट बॉल एसोसिएशन जींद के सचिव एडवोकेट संदीप कुमार ने बताया की इसमें 15 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया।
यह चयन प्रक्रिया हरियाणा बास्केट बॉल एसोसिएशन की तरफ से भेजे गए ऑब्जर्वर सतपाल सिंह की देखरेख में किया गया है। चयनित खिलाड़ी दो नवंबर को 27वीं हरियाणा ओलंपिक गेम जो गुरुग्राम में आयोजित होंगे। उसमें भाग लेंगे। इसमें 35 लड़कियों द्वारा ट्रायल दी गई । ट्रायल पर कृष्णा लोहान इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस, अनिल कुमार बास्केटबॉल कोच, अनिल कुमार , सुरेंद्र सिंह, डॉ मीना मलिक, वीरेंद्र पप्पी, डॉ राजपाल ढांडा मौजूद रहे।