[ad_1]
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शनिवार को नरवाना उपमंडल के गांव दनौदा और भीखेवाला का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। लगातार बारिश के चलते खेतों और गलियों में भरे पानी को देखकर डीसी ने अधिकारियों को तत्काल जल निकासी के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से खड़े पानी से फसल बर्बाद हो रही है और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इस पर डीसी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा और पंपिंग सेट समेत अन्य संसाधन तुरंत लगाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जलभराव प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी होगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा देना है।
[ad_2]

