in

जींद: छोटूराम किसान शिक्षा समिति में प्रधान पद के चुनाव को लेकर डीसी से मिले खाप नेता haryanacircle.com

जींद: छोटूराम किसान शिक्षा समिति में प्रधान पद के चुनाव को लेकर डीसी से मिले खाप नेता  haryanacircle.com

[ad_1]


छोटूराम किसान शिक्षा समिति के प्रधान पद का चुनाव करवाने के लिए सोमवार को खाप नेताओं ने लघु सचिवालय में डीसी मोहम्मद इमरान रजा से उमेद जागलान के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने डीसी को बताया कि यह संस्था पिछले 11 साल प्रशासक के अधीन है। प्रशासक पर अन्य काम अधिक होने के कारण यह संस्था लगातार कमजोर हो रही है।

उन्होंने डीसी को दिए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2014 में छोटूराम किसान शिक्षा समिति पर सरकार ने प्रशासक लगाया था। इसके बाद कई बार चुनाव करवाने के प्रयास किए गए, लेकिन हर बार कोई न कोई खामी आने के कारण चुनाव नहीं हो सके। इन शिक्षण संस्थाओं पर किसी का ध्यान नहीं होने के कारण इनमें पढ़ाई का स्तर भी कम हो रहा है। विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है। समाज ने इन शिक्षण संस्थाओं को युवाओं का भविष्य संवारने के लिए शुरू किया था, ताकि हर वर्ग के युवा यहां पर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। अब हालात विपरित हो रहे हैं। इस संस्था के चुनाव करवाने के लिए जो समय निर्धारित किया गया है। उस समय में चुनाव करवाने के लिए सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत ने सामूहिक फैसला लिया है। इस अवसर पर सूरजभान घसो दाड़न खाप, सोमदत शर्मा थुआ खाप, दिलबाग कुंडू कालवा बारहा प्रधान, ओमप्रकाश कंडेला, सुरेश बहबलपुर, गुरविंद्र सिंह संधू समेत अनेक खाप नेता मौजूद रहे।

[ad_2]

Gurugram News: सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक  Latest Haryana News

Gurugram News: सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक Latest Haryana News

सोनीपत: शनि मंदिर के पास लगे कचरे के ढेर पर ट्रॉफी रखकर किया प्रदर्शन Latest Sonipat News

सोनीपत: शनि मंदिर के पास लगे कचरे के ढेर पर ट्रॉफी रखकर किया प्रदर्शन Latest Sonipat News