{“_id”:”692d5a5e088a2a27ac04a9c5″,”slug”:”video-police-officer-sets-an-example-of-honesty-2025-12-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद: चौकी इंचार्ज ने दिखाई ईमानदारी, महिला का गुम हुआ गहना लौटाया वापस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बस अड्डा चौकी जींद में तैनात इंचार्ज उप-निरीक्षक सत्यवान ने ड्यूटी के दौरान ईमानदारी का परिचय दिया है। 28 नवंबर को चौकी इंचार्ज सत्यवान बस अड्डा जींद में नियमित गस्त पर थे। उसी दौरान उन्हें सड़क किनारे महिला की एक सोने की बाली पड़ी हुई मिली। उप-निरीक्षक सत्यवान ने तुरंत बस स्टैंड परिसर में लाउड स्पीकर के माध्यम से घोषणा करवाई। घोषणा सुनकर संबंधित महिला मौके पर पहुंची और आवश्यक सत्यापन के बाद सोने की बाली को सही सलामत लौटा दिया गया। महिला ने पुलिस की इस पारदर्शिता और संवेदनशीलता के लिए जींद पुलिस का आभार व्यक्त किया।