[ad_1]
खरकरामजी गांव में शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या के मामले में दो शूटरों को पुलिस ने 22 दिन बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतिन उर्फ डेविड निवासी रामराय व पटियाला चौक निवासी रोहित राणा के रुप में हुई है। हत्या में शामिल तीनों शूटरों पर तीन दिन पहले ही 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी।
इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि 20 जून को खरकरामजी गांव में शराब ठेके के बाहर बैठे ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे उसी समय से फरार चल रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें काम कर रही थी। इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन शूटर पुलिस की पहुंच से दूर थे। पुलिस ने शनिवार को दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को नौ दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से फरार चल रहे तीसरे शूटर मालवी गांव निवासी रामपाल उर्फ बाबा की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ करेगी। इस मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वालों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाएगी। इसमें जतिन उर्फ डेविड पर हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, डकैती, शस्त्र अधिनियम के तहत पहले से 13 मामले दर्ज है, जबकि रोहित राणा पर शस्त्र अधिनियम, लूट, चोरी के मामले दर्ज थे। अब हत्या का तीसरा मामला उन पर दर्ज हुआ है।
[ad_2]