{“_id”:”693a658959ce03078b0179d1″,”slug”:”video-tragic-accident-occurred-in-julana-jind-where-a-27-year-old-man-died-after-a-roof-slab-collapsed-in-biroli-village-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद के जुलाना में दर्दनाक हादसा, बिरौली गांव में लेंटर टूटने से 27 वर्षीय युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव बिरौली में जींद की श्याम नगर कॉलोनी के रहने वाले 27 वर्षीय मोनू की लेंटर तोड़ते समय अचानक मलबा गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोनू पिछले काफी समय से एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी का कार्य कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोनू लेंटर तोड़ने का काम कर रहा था तभी अचानक संरचना भरभरा कर नीचे गिर गई, जिसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि उसके दोनों पैर टूट गए और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, मोनू की शादी को अभी सिर्फ चार साल ही हुए थे। वह अपने पीछे तीन साल की एक मासूम बेटी को छोड़ गया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।