in

जींद के जुलाना में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, तीन टीचर घायल haryanacircle.com

जींद के जुलाना में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, तीन टीचर घायल  haryanacircle.com

[ad_1]


#

कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन पलटने से गाड़ी में सवार तीन टीचर घायल हो गए। घायलों को जुलाना के नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उनका प्राथमिक ईलाज कर छुट्टी दे दी गई। गनिमत रही कि गाड़ी में सवार 6 छात्र बाल बाल बच गए। जुलाना में स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शिक्षा विभाग लगातार नीजि स्कूलों पर शिकंजा कसने की बात तो करता है लेकिन धरातल पर सभी बाते हवा हवाई साबित हो रही हैं।

गत वर्ष हुए कनीना में हुए हादसे के बाद भी नही जागा शिक्षा विभाग
गत वर्ष महेंद्रगढ़ के कनीना में भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें स्कूल के मासूम बच्चों की लापरवाही के कारण जान चली गई। इसके बावजूद शिक्षा विभाग नही चेता। जुलाना में एक और बड़ी लापरवाही सामने आई। जुलाना क्षेत्र के करेला गांव निवासी मनदीप दुहन गांव में सर्वाेदय नाम से स्कूल चलाता है। स्कूल में जुलाना और आस पास के गांव के छात्र पढ़ने आते हैं। बुधवार को दोपहर के समय स्कूल वैन स्टाफ और बच्चों को छोड़ने के लिए जुलाना जा रहा था तो पुराने बस स्टैंड के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार 6 स्टाफ और 6 बच्चों में से 3 टीचर घायल हो गए। घायलों में टीचर कांता, सुशील और रेनू शामिल थी। गनिमत रही कि वैन में सवार सभी छात्र बाल बाल बच गए।

शिक्षा विभाग की नाक के नीचे चल रही अवैध गाड़िया
जुलाना में शिक्षा विभाग की नाक के नीचे नीजि स्कूलों की अवैध गाड़ियां चल रही हैं। नीजि स्कूल संचालक धड़ल्ले से अपनी मन मानी कर रहे हैं। स्कूल वैन का ना तो पीला रंग होता है और ना ही वैन में कैमरे और ना ही जीपीएस लगाए गए हैं। इतनी लापरवाही के बावजूद शिक्षा विभाग के कानों पर जूं तक नही रैंग रही है।

स्कूल संचालक ने वैन को बताया नीजि
स्कूल संचालक मनदीप दुहन ने बताया कि स्टाफ और स्कूली बच्चे नए बस स्टैंड से बैठकर पुराने बस स्टैंड की ओर आ रहे थे तो नीजि वाहन में स्टाफ और बच्चे बैठ गए। पुराने बस स्टैंड के पास बाइक चालक को बचाने के चक्कर में वैन पलट गई और हादसे में स्टाफ के टीचर घायल हो गए। बच्चे बच गए। किसी भी छात्र को कोई चोट नही आई।

विभाग द्वारा स्कूल प्रशासन से रिपार्ट मांगी जाएगी। अगर स्कूल प्रशासन की कोई भी गलती पाई जाती है तो जांच के बाद विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। – प्रदीप दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी।

[ad_2]

#
दादरी में डीईओ ने किया कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का दौरा  Latest Haryana News

दादरी में डीईओ ने किया कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का दौरा Latest Haryana News

राजस्थान-दिल्ली के बीच IPL-18 का पहला सुपर ओवर:  स्टार्क ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए; यशस्वी-नीतीश की फिफ्टी Today Sports News

राजस्थान-दिल्ली के बीच IPL-18 का पहला सुपर ओवर: स्टार्क ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए; यशस्वी-नीतीश की फिफ्टी Today Sports News