{“_id”:”6862a907bf6e0cfdbb05748b”,”slug”:”11-year-old-child-dies-after-crushed-under-tractor-in-jind-uchana-2025-06-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद के उचाना में हादसा: साइकिल लेकर खेलने निकला 11 साल का हर्ष, ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर मौत”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, उचाना (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 30 Jun 2025 08:41 PM IST
उचाना में घर से साइकिल लेकर खेलने निकले 11 साल के बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
मिट्टी से भरा था ट्रैक्टर। – फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के उचाना में दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई। रजबाहा रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आने से 11 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान रजबाहा रोड के पास स्थित कॉलोनी में रहने वाले हर्ष (11) के रूप में हुई। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सोमवार शाम हर्ष अपने घर से रजबाहा रोड पर साइकिल से जा रहा था। कुछ दूर जाने के बाद शहर की तरफ से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्रॉस करने के दौरान ट्रॉली से साइकिल के टकराने के चलते ट्रॅाली के टायर के नीचे हर्ष आ गया। हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 और पुलिस चौकी में दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ कर फरार हो गया। हर्ष दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों बहनों से वह बड़ा था। मृतक हर्ष के पिता सुनील पुरानी मंडी में किराना की दुकान करते हैं। परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले घर से गया हर्ष अब वापस नहीं आएगा। परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधा रहे लोगों की आंखों में भी आंसू अपने आप आ रहे थे। हर रोज की तरह हर्ष शाम को घर पर खेलने की कहकर साइकिल लेकर गया था। परिवार के सदस्यों को ये नहीं पता था कि खेलने के लिए गया हर्ष अब कभी भी घर वापस नहीं लौटेगा। हर्ष छठी कक्षा में पढ़ता था। पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कार्रवाई कर रही है। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।