in

जींद की बेटी जर्मनी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में खेलेगी: 200 मीटर और रिले रेस में हिस्सा लेगी, पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट – Uchana News Chandigarh News Updates

जींद की बेटी जर्मनी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में खेलेगी:  200 मीटर और रिले रेस में हिस्सा लेगी, पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट – Uchana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सोनिया अपने कोच सुरेन्द्र सिंह के साथ।

जींद की बेटी जर्मनी में 21 से 27 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उचाना के धनखड़ी गांव की सोनिया 200 मीटर और रिले रेस में हिस्सा लेंगी। पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट सोनिया पिछले 10 सालों से धनखड़ी गांव

.

एक मिस्त्री की बेटी सोनिया ने अपनी मेहनत से एथलेटिक्स में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वह इंटर कॉलेज और नॉर्थ जोन प्रतियोगिताओं की विजेता रही हैं। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में जीत हासिल करने के बाद ट्रायल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पीजीडीएसीए प्रथम वर्ष की स्टूडेंट सोनिया ने एसडी कॉलेज नरवाना से बीए की पढ़ाई पूरी की है। वह लगातार तीन साल सीआरएसयू में सर्वश्रेष्ठ एथलीट रही हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में 100 और 200 मीटर में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 4×100 मीटर रिले रेस में रिकॉर्ड बनाया है।

मां बोली- शुरू से ही खेल में रुचि थी सोनिया की मां शीला सिलाई का काम करती हैं, जिसमें वह भी समय-समय पर मदद करती हैं। कोच सुरेंद्र सिंह के अनुसार, सोनिया की सफलता अन्य युवा एथलीटों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है। उनका मानना है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती और निरंतर मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

पिता दलेल सिंह, मां शीला ने कहा कि सोनिया की शुरू से ही खेल में रुचि थी। वो दौड़ लगाती थी। सुरेंद्र सिंह पीटीआई द्वारा धनखड़ी स्कूल के खेल मैदान में दी जा रही कोचिंग के दौरान सोनिया वहां जाने लगी। निरंतर दौड़ में आगे रहती। उम्मीद है कि उनकी बेटी जर्मनी में जीत कर देश का नाम रोशन करेगी। बेटी माता-पिता का नाम रोशन करती है ।

[ad_2]
जींद की बेटी जर्मनी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में खेलेगी: 200 मीटर और रिले रेस में हिस्सा लेगी, पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट – Uchana News

भारत-US ट्रेड डील के रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे समेत इन फैक्टर से तय होगी बाजार की दिशा Business News & Hub

भारत-US ट्रेड डील के रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे समेत इन फैक्टर से तय होगी बाजार की दिशा Business News & Hub

22-23 जुलाई को बाजार में तेज मूवमेंट दिख सकता है:  जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय कर सकते हैं बाजार की चाल Business News & Hub

22-23 जुलाई को बाजार में तेज मूवमेंट दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय कर सकते हैं बाजार की चाल Business News & Hub