[ad_1]
अवार्ड के साथ प्रधानाचार्या प्रोमिला मलिक।
चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में उचाना के शिवानिया पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रोमिला मलिक को ‘गुरु वंदना विद्या सारथी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें टर्रू सोल्स फाउंडेशन और लोक कला दर्पण के सहयोग से प्रदान किया गया। प्रोमिला मलिक
.
कार्यक्रम में पहुंचे 96 प्रधानाचार्य
इस अवसर पर टर्रू सोल्स फाउंडेशन ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से कुल 96 प्रधानाचार्यों और अध्यापकों को सम्मानित किया। प्रोमिला मलिक जींद जिले से ‘गुरु वंदना विद्या सारथी सम्मान’ प्राप्त करने वाली एकमात्र प्रधानाचार्या हैं।
चंडीगढ़ में प्रधानाचार्या प्रोमिला मलिक को सम्मानित करते हुए।
स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत
स्कूल पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रबंधक पूनम खटकड़ और संरक्षक नफे सिंह खटकड़ ने भी प्रधानाचार्या प्रोमिला मलिक को बधाई दी। खटकड़ ने कहा कि यह स्कूल और प्रधानाचार्या दोनों के लिए गर्व का क्षण है कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है।
[ad_2]
जींद की प्रोमिला मलिक को मिला गुरु वंदना अवॉर्ड: मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया सम्मानित, चंडीगढ़ में कार्यक्रम – Uchana News
