[ad_1]
जुलाना क्षेत्र के गांव करेला से 14 अगस्त को लापता हुए युवक का लगभग एक माह बाद भी सुराग नहीं लगा है। इसको लेकर बुधवार को युवक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि लापता युवक को जल्द ढूंढा जाए। इस पर एएसपी सोनाक्षी सिंह ने चार दिन में युवक को ढूंढने का आश्वासन दिया।
बुधवार को करेला गांव के सैकड़ों लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि एक माह पहले लापता हुए युवक का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। इसको लेकर जुलाना विधायक विनेश फोगाट ने भी एसपी और थाना प्रभारी से बातचीत की थी, लेकिन उसके बाद भी लापता युवक के बारे में सुराग नहीं लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं है। यदि पुलिस गंभीरता दिखाती तो युवक को ढूंढा जा सकता था, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
[ad_2]