in

जींद: इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा बोले-भाजपा से दुखी जनता अब चाहती है बदलाव haryanacircle.com

जींद: इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा बोले-भाजपा से दुखी जनता अब चाहती है बदलाव  haryanacircle.com

[ad_1]


इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि आज हरियाणा की जनता भाजपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है और बदलाव चाहती है। माजरा गांव खरल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को रोहतक अनाज मंडी में ताऊ देवीलाल के सम्मान में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया गया है और 35 टीमों का गठन कर गांव-गांव जाकर रैली के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। माजरा ने ताऊ देवीलाल के जनहितैषी कार्यों को याद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सबसे पहले साइकिल, रेडियो, टीवी, तंबाकू और ट्रैक्टर पर से टैक्स समाप्त किया था तथा ट्रैक्टर को किसान का गाड़ा घोषित किया। गरीबों के लिए कन्यादान योजना, छह एकड़ तक के किसानों का मालिया माफ, जच्चा-बच्चा के लिए सांजना व पंजीरी योजना, गांव-गांव में चौपाल और सड़कों का निर्माण, सरकारी स्कूल-कॉलेज व अस्पतालों का विस्तार जैसे कई ऐतिहासिक फैसले किए। उन्होंने कहा कि औलावृष्टि और बाढ़ से फसल बर्बाद होने पर किसानों को मुआवजा देने का कानून भी ताऊ देवीलाल सरकार में ही बना। वहीं इनेलो सरकार ने काम के बदले अनाज योजना चलाकर गरीब मजदूरों को राहत दी थी। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए माजरा ने कहा कि किसानों और मजदूरों से धोखा किया गया। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और एमएसपी पर कानून बनाने के वादे आज तक अधूरे हैं। मौजूदा समय में हरियाणा का 30 लाख एकड़ से अधिक कृषि क्षेत्र पानी में डूबा हुआ है, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि न केवल किसान, बल्कि आढ़ती वर्ग भी सरकार से नाराज है। कानून-व्यवस्था चौपट है, आए दिन फिरौती की घटनाएं हो रही हैं। माजरा ने दावा किया कि रोहतक में होने वाला सम्मान समारोह ऐतिहासिक होगा और भारी संख्या में लोग इसमें शामिल होकर भाजपा सरकार को संदेश देंगे कि जनता अब बदलाव चाहती है।

[ad_2]

Pro Kabaddi League | Devank and Ashish star as Warriorz end losing streak Today Sports News

Pro Kabaddi League | Devank and Ashish star as Warriorz end losing streak Today Sports News

दर्दनाक: हंसी की गूंज थी…फिर सिर्फ लपटों की आवाज रह गई, एथेनॉल टैंकर की आग से झुलसे पीड़ितने बताया मंजर  Latest Haryana News

दर्दनाक: हंसी की गूंज थी…फिर सिर्फ लपटों की आवाज रह गई, एथेनॉल टैंकर की आग से झुलसे पीड़ितने बताया मंजर Latest Haryana News