[ad_1]
अर्बन इस्टेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में धर्मशाला के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ। अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी के कुल 810 वोट थे। इनमें से 645 वोट पोल हुए। सुबह आठ बजे चुनाव अधिकारी सुरेश जिंदल की देखरेख में चुनाव शुरू हुआ था। जो शाम पांच बजे तक चला।
इसमें दो पैनलों की आमने सामने की टक्कर थी। एक पैनल में पहले का प्रधान समेत अन्य पदाधिकारी चुनावी मैदान में थे तो दूसरी तरफ नए पैनल में दीपक गर्ग प्रधान पद पर, अश्वनी जिंदल सचिव व नीरज मित्तल कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव मैदान में उतरे थे। इसमें इन तीनों ने जीत दर्ज की। प्रधान पद पर दीपक गर्ग 29 वोट से जीते, सचिव अश्वनी जिंदल 60 वोट से तो कोषाध्यक्ष के पद पर नीरज मित्तल 93 वोट से जीते। जीत के बाद धर्मशाला में विजेता पक्ष के लोगों ने खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई दी।
[ad_2]


