in

जिस युवती से BJP सांसद के आरोपी बेटे ने की थी छेड़छाड़, उसने विकास बराला को लॉ ऑफिसर बनाने पर क्या कहा? Haryana News & Updates

जिस युवती से BJP सांसद के आरोपी बेटे ने की थी छेड़छाड़, उसने विकास बराला को लॉ ऑफिसर बनाने पर क्या कहा? Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा सरकार ने भाजपा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को असिस्टेंट लॉ ऑफिसर नियुक्त किया है, जिस पर आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

हरियाणा की भाजपा सरकार की तरफ से अपने सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को असिस्टेंट लॉ ऑफिसर नियुक्त किया गया है. उ

हाइलाइट्स

  • हरियाणा सरकार ने विकास बराला को असिस्टेंट लॉ ऑफिसर नियुक्त किया.
  • विकास बराला पर आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ का आरोप है.
  • पीड़िता ने विकास बराला की नियुक्ति पर सवाल उठाए.
चंडीगढ़. हरियाणा की भाजपा सरकार की तरफ से अपने सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को असिस्टेंट लॉ ऑफिसर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पर अब सवाल उठ रहे हैं. अहम बात है कि विकास बराला पर आठ साल पहले एक आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं, अब विकास बराला को लॉ ऑफिसर्स बनाने पर छेड़छाड़ का शिकार हुई पीड़िता ने सवाल उठाए हैं.

वह लिखती हैं कि मैं अपने केस पर बात करूंगी. महीनों तक नेशनल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद, यह इतने लंबे समय से मामला लंबित है और कोई प्रगति नहीं हुई. हालाँकि हम पाँच साल पहले की तुलना में नतीजे के ज़्यादा करीब नहीं पहुंचे हैं. फिर भी फैसला आने तक न्यायपालिका पर मेरा विश्वास बना हुआ है. लेकिन मैं कहूंगी कि विश्वास डगमगा गया है. मैं वर्षों से मीडिया और जनता से मिले समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हूँ. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है मुझे बहुत हिम्मत मिली और आज भी मेरी आँखें भर आती हैं.

क्या है पूरा मामला
हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने 18 जुलाई को प्रदेश में 96 लॉ ऑफिसर्स की नियुक्ति की. इसमें भाजपा सांसद सुभाष बराला को सहायक महाधिवक्ता तैनात किया. अहम बात है कि विकास बराला पर गंभीर आरोप हैं. 5 अगस्त 2017 में चंडीगढ़ में उन्होंने आधी रात को एक आईएएस अफसर की बेटी का पीछा किया था. तब मामले ने खासी सुर्खियां बटोरी थी. विकास बराला के पिता उस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष थे. यह मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है और 2 अगस्त को मामले में सुनवाई होगी.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

BJP सांसद के आरोपी बेटे को लॉ अफसर बनाने पर क्या बोली पीड़िता?

[ad_2]

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले-हम स्टडी करेंगे, फिर विचार रखेंगे:  BCCI नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल के दायरे में आएगा, आज संसद में बिल पेश होगा Today Sports News

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले-हम स्टडी करेंगे, फिर विचार रखेंगे: BCCI नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल के दायरे में आएगा, आज संसद में बिल पेश होगा Today Sports News

हरियाणा में PPP मॉडल से होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त:  हर CHC पर गायनोलॉजिस्ट-पेडियाट्रिशन की योजना, 700 केंद्रों में से 500 के सुधार को मंजूरी – Rewari News Chandigarh News Updates

हरियाणा में PPP मॉडल से होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त: हर CHC पर गायनोलॉजिस्ट-पेडियाट्रिशन की योजना, 700 केंद्रों में से 500 के सुधार को मंजूरी – Rewari News Chandigarh News Updates