in

जिस बच्ची ने कहा था ‘शादी मुबारक अंकल’, उसी से इस एक्टर ने कर ली बाद में शादी Latest Entertainment News

जिस बच्ची ने कहा था ‘शादी मुबारक अंकल’, उसी से इस एक्टर ने कर ली बाद में शादी Latest Entertainment News

[ad_1]

Birthday Special Saif Ali Khan: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान आज 54 साल के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी सैफ हैंडसम नजर आते हैं. सैफ ने दो शादियां कीं और उनसे उन्हें 4 बच्चे भी हैं. सैफ आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं कमाल की परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक हैं लेकिन सैफ की पहली शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है.

सैफ अली खान ने करीना कपूर से साल 2012 में शादी की थी. इसके पहले लगभग 4 साल इन्होंने एक-दूसरे को डेट भी किया. सैफ अली खान की पहली शादी 1991 में हुई थी और उस शादी में करीना कपूर भी अपने पैरेंट्स के साथ गई थीं. ये किस्सा काफी मशहूर भी है, तो चलिए बताते हैं इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

सैफ अली खान की पहली शादी में पहुंची थीं करीना कपूर

घरवालों के खिलाफ जाकर सैफ अली खान ने लगभग 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ साल 1991 में शादी की थी. सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी में करीना कपूर भी अपने पैरेंट्स के साथ गई थीं. उस समय करीना कपूर की उम्र लगभग 11 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ-अमृता की शादी में जब करीना कपूर पहुंची थीं तब उन्होंने सैफ को ‘शादी मुबारक अंकल..’ कहा था. उस समय सैफ की उम्र 21 साल थी और अमृता सिंह की उम्र 33 साल थी.

बता दें, अमृता और सैफ की लव मैरिज थी और उनकी शादी दोनों की फैमिली की मर्जी के खिलाफ हुई थी. हालांकि, सैफ और अमृता शादी के लगभग 13 साल साथ रहे और साल 2004 में उन्होंने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान (1995) और इब्राहिम अली खान (2001) हुए.

‘टशन’ के सेट पर मिले सैफ और करीना

फिल्म टशन (2008) की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ करीब आए. इसके बाद करीब 4 साल साथ रहने के बाद उन्होंने अक्टूबर, 2012 में शादी कर ली थी. सैफ और करीना के दो बेटे तैमूर अली खान (2016) और जेह अली खान (2021) हुए. सैफ और करीना इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में एक माने जाते हैं और उनके बीच की कैमिस्ट्री अक्सर देखने को मिलती है. गौरतलब है कि सैफ अली खान पटौदी खानदान के नवाब हैं और ऐसी ही लाइफस्टाइल वो जीते हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘नाम शबाना’ से लेकर ‘खेल खेल में’ तक Taapsee Pannu ने मनवाया है एक्टिंग का लोहा, एक्ट्रेस की बेहतरीन फिल्में OTT पर हैं उपलब्ध



[ad_2]
जिस बच्ची ने कहा था ‘शादी मुबारक अंकल’, उसी से इस एक्टर ने कर ली बाद में शादी

70th National Film Awards: Aattam director Anand Ekarshi on winning national award Latest Entertainment News

70th National Film Awards: Aattam director Anand Ekarshi on winning national award Latest Entertainment News

बारिश के मौसम में AC देगा बर्फ जैसी ठंडक, बिजली का बिल भी होगा आधा, अपनाएं ये तरीके – India TV Hindi Today Tech News

बारिश के मौसम में AC देगा बर्फ जैसी ठंडक, बिजली का बिल भी होगा आधा, अपनाएं ये तरीके – India TV Hindi Today Tech News