[ad_1]
नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 फेम रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. अनिल कपूर के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में रणवीर सेकंड रनर-अप रहे. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही रणवीर ने कई अहम खुलासे किए हैं. एक्टर ने चार साल पुराने ट्वीट का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए जया बच्चन पर तंज कसा था.
लॉकडाउन के दौरान जब जया बच्चन ने 2020 में संसद में भाई-भतीजावाद की बहस के बीच बॉलीवुड का समर्थन किया, तो उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जहां कुछ लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की वहीं, कुछ लोग उनका ये बयान सुनकर नाराज भी हो गए थे. रणवीर शौरी ने भी जया बच्चन के शब्दों पर निराशा व्यक्त की थी. हालाँकि, अब चार साल बाद, बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आकर इस किस्से पर सफाई दी है.
जया बच्चन ने नेपोटिज्म पर दिया था बयान
जया बच्चन साल 2020 में संसद भवन में नेपोटिज्म के खिलाफ बोलने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा था, ‘जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो.’ उनका ये बयान खूब चर्चा में रहा था. उस वक्त रणवीर शौरी उनका ये इंटरव्यू सुनकर भड़क उठे थे. उन्होंने बिना जया का नाम लिए हुए ट्वीट किया था कि जो थाली वो सजाकर जाते हैं, वो हमारे लिए नहीं, उनके बच्चों के लिए होती हैं.
(फोटो साभार: x)
अब 4 साल बाद दी सफाई
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने बताया, ‘मैंने जया जी की बयान पर ऐसा नहीं कहा था, उन्होंने उस समय जो कुछ भी कहा वह इंटरनेट पर वायरल हो रहा था. उस वक्त मैंने भी अपनी राय दी, लेकिन यह उनके जवाब में नहीं था. जब मैंने ये लिखा उस वक्त मैं बहुत गुस्से में होगा. मैं सोशल मीडिया पर काफी मोटिवेट होकर लिखता हूं. इसलिए शायद पीछे हट जाना बेहतर है.
बता दें कि रणवीर शौरी ने जया के बयान के बाद कहा था कि, ‘थालियां सजाती हैं ये अपने बच्चों के लिए. हम जैसे लोगों को फेंके जाते हैं मसाले के टुकड़े. अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम. किसी ने कुछ नहीं दिया. जो है, वो है जो ये लोग हमसे नहीं कहते. ये कुछ करते हैं अपने बच्चों के लिए करते हैं. (वे अपने बच्चों के लिए थालियां सजाते हैं.’
[ad_2]
‘जिस थाली में खाते उसी में छेद करते’, जया बच्चन के बयान पर फूटा था एक्टर का गुस्सा, अब 4 साल बाद दी सफाई