[ad_1]
Last Updated:
रेणुका शहाणे ने जिस ऑडिशन को अपनी सबसे बड़ी गलती माना, वही बना उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट! ‘सुरभि’ शो के लिए स्क्रिप्ट भूल गईं, फिर भी बनाया रिकॉर्ड!
TV का आइकॉनिक शो…(फोटो साभार- imdb)
हाइलाइट्स
- रेणुका शहाणे ‘सुरभि’ के ऑडिशन में स्क्रिप्ट भूल गई थीं.
- खुद ऑडिशन को बताया ‘डिजास्टर’
- क्रिएटर ने दे दिया टीवी का आइकॉनिक शो!
मुंबई : रेणुका शहाणे का नाम सुनते ही आंखों के सामने एक मुस्कुराता चेहरा और सादगी से भरी छवि सामने आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस शो ‘सुरभि’ ने उन्हें घर-घर की पहचान दी, उसके ऑडिशन में रेणुका खुद को ‘फेल’ मान चुकी थीं?
ऑडिशन था पूरी तरह फ्लॉप
एक इंटरव्यू में रेणुका ने खुलासा किया कि ‘सुरभि’ का ऑडिशन उनके करियर का सबसे खराब एक्सपीरिएंस था. उस वक्त वो शाहरुख खान के साथ शो ‘सर्कस’ की शूटिंग कर रही थीं और उसी के बाद ऑडिशन देने पहुंचीं. स्क्रिप्ट में बृहदेश्वर मंदिर पर एक लंबा पैराग्राफ था जिसे वो याद तो कर लेती थीं, लेकिन कैमरे के सामने जाते ही भूल जातीं. खुद पर हंसते हुए वो कहती हैं, “मैं अपनी लाइन भूल गई थी और हंसते-हंसते मैं और ज्यादा भूलने लगी.”
मुस्कान ने दिलाया टीवी इतिहास का सबसे बड़ा शो
‘सुरभि’ ने बदली भारतीय टेलीविजन की दिशा
‘सुरभि’ सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक सीख थी. इसने भारत के लोककला, इतिहास और भाषाई विविधता को जन-जन तक पहुंचाया. रेणुका शहाणे की सहज प्रस्तुति ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली.
[ad_2]
जिस ऑडिशन को रेणुका शहाणे ने बताया ‘डिजास्टर’, वो बना करियर की सबसे बड़ी जीत!