in

जिस ऑडिशन को रेणुका शहाणे ने बताया ‘डिजास्टर’, वो बना करियर की सबसे बड़ी जीत! Latest Entertainment News

जिस ऑडिशन को रेणुका शहाणे ने बताया ‘डिजास्टर’, वो बना करियर की सबसे बड़ी जीत! Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

रेणुका शहाणे ने जिस ऑडिशन को अपनी सबसे बड़ी गलती माना, वही बना उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट! ‘सुरभि’ शो के लिए स्क्रिप्ट भूल गईं, फिर भी बनाया रिकॉर्ड!

TV का आइकॉनिक शो…(फोटो साभार- imdb)

हाइलाइट्स

  • रेणुका शहाणे ‘सुरभि’ के ऑडिशन में स्क्रिप्ट भूल गई थीं.
  • खुद ऑडिशन को बताया ‘डिजास्टर’
  • क्रिएटर ने दे दिया टीवी का आइकॉनिक शो!

मुंबई : रेणुका शहाणे का नाम सुनते ही आंखों के सामने एक मुस्कुराता चेहरा और सादगी से भरी छवि सामने आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस शो ‘सुरभि’ ने उन्हें घर-घर की पहचान दी, उसके ऑडिशन में रेणुका खुद को ‘फेल’ मान चुकी थीं?

1990 से 2001 तक टेलीकास्ट हुआ ‘सुरभि’ शो भारतीय टेलीविजन का एक ऐतिहासिक पड़ाव था. ये केवल एक शो नहीं, बल्कि देश की विविधता, संस्कृति और इतिहास का एक कल्चरल डॉक्यूमेंट था. रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक की जोड़ी ने इस शो को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तक पहुंचा दिया – ये भारतीय टीवी इतिहास में सबसे ज्यादा ऑडियंस रिस्पॉन्स पाने वाला शो बन गया.

ऑडिशन था पूरी तरह फ्लॉप

एक इंटरव्यू में रेणुका ने खुलासा किया कि ‘सुरभि’ का ऑडिशन उनके करियर का सबसे खराब एक्सपीरिएंस था. उस वक्त वो शाहरुख खान के साथ शो ‘सर्कस’ की शूटिंग कर रही थीं और उसी के बाद ऑडिशन देने पहुंचीं. स्क्रिप्ट में बृहदेश्वर मंदिर पर एक लंबा पैराग्राफ था जिसे वो याद तो कर लेती थीं, लेकिन कैमरे के सामने जाते ही भूल जातीं. खुद पर हंसते हुए वो कहती हैं, “मैं अपनी लाइन भूल गई थी और हंसते-हंसते मैं और ज्यादा भूलने लगी.”

मुस्कान ने दिलाया टीवी इतिहास का सबसे बड़ा शो

इतनी बड़ी चूक के बाद भी रेणुका को शो क्यों मिला? इसका जवाब है- उनकी स्माइल. शो की निर्माता गीता डॉक्टर को रेणुका की मुस्कान इतनी पसंद आई कि उन्होंने ऑडिशन की गलतियों को नजरअंदाज कर दिया. यही मुस्कान आगे चलकर ‘सुरभि’ की पहचान बनी. शो पहले दूरदर्शन पर और बाद में स्टार प्लस पर आने लगा.

‘सुरभि’ ने बदली भारतीय टेलीविजन की दिशा

‘सुरभि’ सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक सीख थी. इसने भारत के लोककला, इतिहास और भाषाई विविधता को जन-जन तक पहुंचाया. रेणुका शहाणे की सहज प्रस्तुति ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली.

homeentertainment

जिस ऑडिशन को रेणुका शहाणे ने बताया ‘डिजास्टर’, वो बना करियर की सबसे बड़ी जीत!

[ad_2]
जिस ऑडिशन को रेणुका शहाणे ने बताया ‘डिजास्टर’, वो बना करियर की सबसे बड़ी जीत!

Israel-Iran conflict affects India’s diplomatic calendar, Egyptian Foreign Minister ‘postpones’ India visit Today World News

Israel-Iran conflict affects India’s diplomatic calendar, Egyptian Foreign Minister ‘postpones’ India visit Today World News

चंडीगढ़ निगम में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती पर विजिलेंस जांच:  बिना जांच किए नौकरी देने पर सवाल, कमिशनर को पत्र भेज मांगे दस्तावेज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ निगम में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती पर विजिलेंस जांच: बिना जांच किए नौकरी देने पर सवाल, कमिशनर को पत्र भेज मांगे दस्तावेज – Chandigarh News Chandigarh News Updates