in

जिसे समझा था मसीहा, वही निकला गुनहगार! अनुपमा के टूटे भरोसे की कहानी पढ़कर रह जाएंगे दंग Latest Entertainment News

जिसे समझा था मसीहा, वही निकला गुनहगार! अनुपमा के टूटे भरोसे की कहानी पढ़कर रह जाएंगे दंग Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

Anupama 22 April Written Update 2025: टीवी शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है. पराग कोठारी पार्टी में एंट्री लेकर अपनी गलतियों को स्वीकार करता है और ख्याति से माफी मांगता है. वह…और पढ़ें

राघव की सच्चाई आई सामने…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • पराग ने पार्टी में अपनी गलतियों को स्वीकार किया.
  • अनुपमा को राघव की सच्चाई वाली भीगी पर्ची मिली.
  • राघव ने राही पर हमला किया, अनुपमा ने उसे तमाचा मारा.

नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत एक झटकेदार मोड़ के साथ पार्टी में होती है, जिसमें पराग कोठारी की एंट्री होगी. पराग, जो अब तक अपने रिश्ते से दूर भाग रहा था, अपनी पत्नी ख्याति से सबके सामने माफी मांगता है. वो कबूल करता है कि अनुपमा ने उसे आईना दिखाया, और अब जाकर उसे समझ आया कि रिश्ते एकतरफा नहीं चलते. वो भी अपनी गलतियों को मानता है.

वहीं, पराग-ख्याति की शादी की सालगिरह का ग्रैंड जश्न चल रहा होता है, लेकिन इसी बीच अनुपमा के हाथ लगती है वो पर्ची, जिसमें राघव ने अपनी सच्चाई लिखी होती है. लेकिन कहानी यहीं थमती नहीं. अनुपमा पर्ची को पढ़ने की कोशिश करती है, पर उसका चश्मा उसके पास नहीं होता और ऊपर से पर्ची भीगी हुई मिलती है. उलझन में वो राघव को फोन करती है, लेकिन बात पूरी हो उससे पहले ही पुलिस का फोन आ जाता है- खुलासा होता है कि राघव ही है जिसने राही पर हमला किया!

#

गुस्से में बेकाबू अनुपमा का तमाचा

अनुपमा सीधे पहुंचती है ‘अनु की रसोई’ और राघव को तमाचा मार देती है. राघव कुछ समझाने की कोशिश करता है, लेकिन अब किसी को कुछ सुनना नहीं होता. पुलिस के आने से पहले ही राघव भाग निकलता है. कोठारी मेंशन में तब तहलका मच जाता है जब सबको पता चलता है कि अनु ने जिसे अपनी रसोई में पनाह दी थी, वो जेल से छूटा हुआ राघव था. वसुंधरा, पराग और अनिल – सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है.

अनुपमा का टूटा भरोसा

राघव के भागने के बाद, किंजल और बापूजी उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि शायद राघव कुछ कहना चाहता था… लेकिन अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है. वो साफ कह देती है कि उसने पूरे समाज से लड़कर जिसका साथ दिया, उसने ही उसकी बेटी की जान लेने की कोशिश की.

एपिसोड खत्म होता है अनुपमा के उस पल पर, जब सब चले जाते हैं और वो अकेले बैठकर उस बक्से को खोलने की कोशिश करती है, जिसमें राघव का सामान रखा है. आगे क्या होगा अनुपमा की जिंदगी में? जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज18 हिंदी के साथ.

homeentertainment

राघव की सच्चाई आई सामने, अनुपमा की जिंदगी में फिर आया तूफान…

[ad_2]
जिसे समझा था मसीहा, वही निकला गुनहगार! अनुपमा के टूटे भरोसे की कहानी पढ़कर रह जाएंगे दंग

सबसे ज्यादा इस समय काटता है मलेरिया का मच्छर, टाइम देखते ही हो जाएं सतर्क Health Updates

सबसे ज्यादा इस समय काटता है मलेरिया का मच्छर, टाइम देखते ही हो जाएं सतर्क Health Updates

Airtel ग्राहकों को अब नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, 365 दिन के लिए हो गया जुगाड़ – India TV Hindi Today Tech News

Airtel ग्राहकों को अब नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, 365 दिन के लिए हो गया जुगाड़ – India TV Hindi Today Tech News