जिले को मिले 15 डॉक्टर, सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएं


ख़बर सुनें

जिले में चरमराती सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद जगी है। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से शुक्रवार को जारी हुई लिस्ट में रेवाड़ी जिले को 15 नए चिकित्सक मिले हैं। वर्तमान में यहां चिकित्सकों की बेहद कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को जारी हुई लिस्ट में शहर के सिविल अस्पताल को 15 में से 9 चिकित्सक मिले हैं। वहीं पीएचसी लिलोढ़ को दो, सीएचसी नाहड़ को दो, सीएचसी खोल को एक व पीएचसी फतेहपुरी को एक चिकित्सक मिला है। लोगों को उम्मीद है कि डॉक्टरों के आने से मरीजों को सहूलियत मिलेगी।
ये मिले चिकित्सक
स्वास्थ्य निदेशालय की लिस्ट अनुसार बच्चों की स्पेशलिस्ट मोनिका शर्मा, स्कीन स्पेशलिस्ट अनु जैन, ईएनटी स्पेशलिस्ट सुनीता सिंह, गायनी स्पेशलिस्ट अनुपमा यादव, हेमलता, रश्मी, डॉ. मीटा यादव, चारू तोंगड़ व चारू यादव को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में लगाया गया है। वहीं वैश्नवी व योगेंद्र कुमा को सीएचसी नाहड़, रजत कुमार व ओविन को पीएचसी लिलोढ़, इंद्रजीत सिंह को सीएचसी खोल व देविका सिंह को पीएचसी फतेहपुरी में लगाया गया है।
शुक्रवार की शाम को निदेशालय की ओर से लिस्ट जारी हुई है। लिस्ट में चिकित्सकों के केवल नाम है, इनमें यह पता नहीं पा रहा कि यह किस बीमारी के स्पेशलिस्ट हैं। जब यह ज्वाइन करेंगे तब ही बता पाएंगे।
– डॉ. सुदर्शन पंवार, सीएमओ, रेवाड़ी।

जिले में चरमराती सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद जगी है। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से शुक्रवार को जारी हुई लिस्ट में रेवाड़ी जिले को 15 नए चिकित्सक मिले हैं। वर्तमान में यहां चिकित्सकों की बेहद कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को जारी हुई लिस्ट में शहर के सिविल अस्पताल को 15 में से 9 चिकित्सक मिले हैं। वहीं पीएचसी लिलोढ़ को दो, सीएचसी नाहड़ को दो, सीएचसी खोल को एक व पीएचसी फतेहपुरी को एक चिकित्सक मिला है। लोगों को उम्मीद है कि डॉक्टरों के आने से मरीजों को सहूलियत मिलेगी।

ये मिले चिकित्सक

स्वास्थ्य निदेशालय की लिस्ट अनुसार बच्चों की स्पेशलिस्ट मोनिका शर्मा, स्कीन स्पेशलिस्ट अनु जैन, ईएनटी स्पेशलिस्ट सुनीता सिंह, गायनी स्पेशलिस्ट अनुपमा यादव, हेमलता, रश्मी, डॉ. मीटा यादव, चारू तोंगड़ व चारू यादव को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में लगाया गया है। वहीं वैश्नवी व योगेंद्र कुमा को सीएचसी नाहड़, रजत कुमार व ओविन को पीएचसी लिलोढ़, इंद्रजीत सिंह को सीएचसी खोल व देविका सिंह को पीएचसी फतेहपुरी में लगाया गया है।

शुक्रवार की शाम को निदेशालय की ओर से लिस्ट जारी हुई है। लिस्ट में चिकित्सकों के केवल नाम है, इनमें यह पता नहीं पा रहा कि यह किस बीमारी के स्पेशलिस्ट हैं। जब यह ज्वाइन करेंगे तब ही बता पाएंगे।

– डॉ. सुदर्शन पंवार, सीएमओ, रेवाड़ी।

.


What do you think?

विवि में डेढ़ करोड़ रुपये के घोटाले की आरोपी पूर्व लिपिक गिरफ्तार

राम नै इबकै तो कती मार दिये, महंगी खाद बीज ल्याकै बोई थी फसल, दाणा भी कोनी हौवे, न आग्ली बार की रसाई