जिले के 21 विद्यार्थियों ने पास की सुपर-100 की परीक्षा


ख़बर सुनें

यमुनानगर। सरकार की महत्वाकांक्षी सुपर-100 का सोमवार को परिणाम जारी कर दिया गया। पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण विद्यार्थी यह देख नहीं पाए थे। मंगलवार को प्रतिभागी परिणाम देख सके। परिणाम पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रहा। जिले से सुपर-100 के लिए कुल 204 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है।
यह परीक्षा लेवल वन की है। लेवल एक पास करने वाले विद्यार्थी लेवल दो की परीक्षा देंगे। लेवल दो की परीक्षा 27 जून को होगी। जिसके लिए विद्यार्थियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि पिछले साल जिले से कुल 14 विद्यार्थियों ने लेवल एक की परीक्षा पास की थी। जबकि लेवल दो पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कुल तीन रही। पिछले साल से बेहतर परिणाम आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों में काफी उत्साह है। मंगलवार को अध्यापकों ने विद्यार्थियों को फोन कर इसकी सूचना व बधाई दी।
यह देंगे लेवल दो की परीक्षा
जिले के कुल 21 विद्यार्थियों ने सुपर-100 के लेवल वन की परीक्षा पास की है। पास विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा संख्या बिलासपुर की है। बिलासपुर के कुल सात विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है। जबकि जगाधरी खंड से पांच ने लेवल दो के लिए नाम पक्का कर लिया है। बिलासपुर से आयुष, कशिश, रितिका, रिया, सानिया चौहान, सिमरन गिल, विपिन ने परीक्षा पास की। जबकि जगाधरी से पास होने वाले विद्यार्थियों में कुणाल, आरती, लिजा साह, प्रार्थना मिश्रा, सलोनी शामिल हैं। इसके अलावा छछरौली व साढौरा से तीन-तीन विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। छछरौली से नैंसी, प्रियांशु, तन्नु और साढौरा महक, मनप्रीत, सिमरन ने परीक्षा पास की। इसके अलावा सरस्वतीनगर से रितिक सैनी, शिवानी और रादौर से कशिश पोसवाल पास हुए। यह सभी विद्यार्थी 27 जून को लेवल दो की परीक्षा देंगे।
सुपर-100 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। पहले चरण में कुल 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। पिछले साल की अपेक्षा परिणाम बेहतर रहा है। पास विद्यार्थी अब लेवल दो के लिए 27 जून को परीक्षा देंगे।
-शिवकुमार धीमान, उप जिला शिक्षा अधिकारी।

यमुनानगर। सरकार की महत्वाकांक्षी सुपर-100 का सोमवार को परिणाम जारी कर दिया गया। पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण विद्यार्थी यह देख नहीं पाए थे। मंगलवार को प्रतिभागी परिणाम देख सके। परिणाम पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रहा। जिले से सुपर-100 के लिए कुल 204 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है।

यह परीक्षा लेवल वन की है। लेवल एक पास करने वाले विद्यार्थी लेवल दो की परीक्षा देंगे। लेवल दो की परीक्षा 27 जून को होगी। जिसके लिए विद्यार्थियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि पिछले साल जिले से कुल 14 विद्यार्थियों ने लेवल एक की परीक्षा पास की थी। जबकि लेवल दो पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कुल तीन रही। पिछले साल से बेहतर परिणाम आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों में काफी उत्साह है। मंगलवार को अध्यापकों ने विद्यार्थियों को फोन कर इसकी सूचना व बधाई दी।

यह देंगे लेवल दो की परीक्षा

जिले के कुल 21 विद्यार्थियों ने सुपर-100 के लेवल वन की परीक्षा पास की है। पास विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा संख्या बिलासपुर की है। बिलासपुर के कुल सात विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है। जबकि जगाधरी खंड से पांच ने लेवल दो के लिए नाम पक्का कर लिया है। बिलासपुर से आयुष, कशिश, रितिका, रिया, सानिया चौहान, सिमरन गिल, विपिन ने परीक्षा पास की। जबकि जगाधरी से पास होने वाले विद्यार्थियों में कुणाल, आरती, लिजा साह, प्रार्थना मिश्रा, सलोनी शामिल हैं। इसके अलावा छछरौली व साढौरा से तीन-तीन विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। छछरौली से नैंसी, प्रियांशु, तन्नु और साढौरा महक, मनप्रीत, सिमरन ने परीक्षा पास की। इसके अलावा सरस्वतीनगर से रितिक सैनी, शिवानी और रादौर से कशिश पोसवाल पास हुए। यह सभी विद्यार्थी 27 जून को लेवल दो की परीक्षा देंगे।

सुपर-100 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। पहले चरण में कुल 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। पिछले साल की अपेक्षा परिणाम बेहतर रहा है। पास विद्यार्थी अब लेवल दो के लिए 27 जून को परीक्षा देंगे।

-शिवकुमार धीमान, उप जिला शिक्षा अधिकारी।

.


What do you think?

घर में घुसकर युवती से की छेड़खानी

बुजुर्ग युवाओं ने ऑपन नेशनल में दिखाया जोश,जीते पदक