हरियाणा दिवस पर गोहाना रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय के गेट पर जिला पार्षदों व ब्लॉक समिति सदस्यों ने खुद को जंजीरों में जकड़कर प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शन के दौरान पंचायती राज को बचाने, भाजपा सरकार से चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करवाने, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई गई।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने सरकार से मांग की, कि नगर निकाय की भांति जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों का कोटा निर्धारित किया जाए, ताकि वह अपने स्तर पर अपने-अपने वार्ड का विकास करवा सकें। उनका कोटा निर्धारित नहीं होने से विकास कार्यों में बाधा आ रही है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी जिला परिषद, ब्लॉक समिति को मजबूत किया जाए। बिगड़ी कानून व्यवस्था से प्रदेशभर में डर का माहौल है, आए दिन कहीं न कहीं हत्याएं हो रही हैं, हत्या, अपहरण, डकैती जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। सरेआम फिरौती मांगी जा रही हैं। नगर निगम, तहसील सहित कई विभागों में भ्रष्टाचार है। ब्लॉक समिति यूनियन के प्रदेश संयोजक सुनील बिशनपुरिया, ब्लॉक समिति सदस्य विक्की, विकास शर्मा, जोगिंद्र सेन, संदीप, जोगिंद्र पूर्व सरपंच संतराम, योगेश, कुलदीप मौजूद रहे।
जिला पार्षदों व ब्लॉक समिति सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला परिषद कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन


