जिला परिषद चुनाव परिणाम: फाइल-2: वार्ड-2 से गैंगस्टर रणदीप कवी जीते


ख़बर सुनें

पानीपत। जिला परिषद चुनाव में वार्ड-2 से गैंगस्टर रणदीप कवी ने जीत दर्ज की। रणदीप को कुल 10418 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सुरेंद्र भालसी को 9295 वोट मिले। कांटे की टक्कर के चुनाव में रणदीप की जीत का मार्जिन 1123 वोटों का रहा।
उधर सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर वार्ड नंबर-17 में देखने को मिली। यहां जितेंद्र ने सतबीर को सिर्फ 187 वोटों से हराया। वार्ड के इस चुनाव में जितेंद्र को 4377 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सतबीर को 4195 वोट मिले हैं। महज 187 वोटों से जितेंद्र ने सतबीर को हरा जीत दर्ज की।
इसके साथ ही वार्ड -8 में सुंदर ने अपने प्रतिद्वद्व़ियों के सामने वोटों का पहाड़ खड़ा कर दिया। उन्हें 9913 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी रजनीश को सिर्फ 4280 वोटों से संतोष करना पड़ा। तीसरे नंबर के प्रत्याशी मनोज को 4199 वोट मिले। दूसरे और तीसरे नंबर के प्रत्याशियों की वोट का कुल योग भी सुंदर के सामने बेहद कम रहा।

पानीपत। जिला परिषद चुनाव में वार्ड-2 से गैंगस्टर रणदीप कवी ने जीत दर्ज की। रणदीप को कुल 10418 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सुरेंद्र भालसी को 9295 वोट मिले। कांटे की टक्कर के चुनाव में रणदीप की जीत का मार्जिन 1123 वोटों का रहा।

उधर सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर वार्ड नंबर-17 में देखने को मिली। यहां जितेंद्र ने सतबीर को सिर्फ 187 वोटों से हराया। वार्ड के इस चुनाव में जितेंद्र को 4377 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सतबीर को 4195 वोट मिले हैं। महज 187 वोटों से जितेंद्र ने सतबीर को हरा जीत दर्ज की।

इसके साथ ही वार्ड -8 में सुंदर ने अपने प्रतिद्वद्व़ियों के सामने वोटों का पहाड़ खड़ा कर दिया। उन्हें 9913 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी रजनीश को सिर्फ 4280 वोटों से संतोष करना पड़ा। तीसरे नंबर के प्रत्याशी मनोज को 4199 वोट मिले। दूसरे और तीसरे नंबर के प्रत्याशियों की वोट का कुल योग भी सुंदर के सामने बेहद कम रहा।

.


What do you think?

पंजाब सरकार बीज फार्म स्थापित करने के लिए जमीन खरीद में अनियमितताओं की जांच करेगी : कृषि मंत्री

FIFA World Cup में मोरक्को से मिली हार के बाद नाराज हुए बेल्जियम के फैंस, कई इलाकों में भाड़की हिंसा; देखें Video