in

जियो के गेमिंग के लिए 5 नए डेटा प्लान लॉन्च: 10mb हाई स्पीड डेटा मिलेगा, सीधे क्लाउड से फ्री गेम्स खेल सकेंगे, कीमत ₹48 से शुरू Today Tech News

जियो के गेमिंग के लिए 5 नए डेटा प्लान लॉन्च:  10mb हाई स्पीड डेटा मिलेगा, सीधे क्लाउड से फ्री गेम्स खेल सकेंगे, कीमत ₹48 से शुरू Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस जियो ने बिना डेटा वाले प्लान लॉन्च करने के बाद अब गेमिंग के शोकीन प्रीपेड यूजर्स के लिए 5 नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं। जियो की वेबसाइट पर लिस्टेड इन प्लान्स की कीमत 48, 98, 298, 495 और 545 रुपए हैं।

इन हाई स्पीड डेटा प्लान्स का फायदा उन यूजर्स को होगा, जो बिना गेम डाउनलोड किए सीधे क्लाउड के जरिए गेम खेलना चाहते हैं। क्योंकि, इन प्लान्स के साथ यूजर्स को जियो गेम्स क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

जियो गेम्स क्लाउड की प्रो पास की कीमत ₹398 है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है। लेकिन, इन नए प्लान्स के साथ यूजर्स को यह सर्विस फ्री मिलेगी। बता दें कि, जियो गेम्स क्लाउड रिलायंस की क्लाउड गेमिंग सर्विस है, जो यूजर्स को PC, जियो सेट-टॉप बॉक्स और स्मार्टफोन पर प्रीमियम गेम्स खेलने की सुविधा देती है।

495 रुपए वाले प्लान में 1.5GB हाई-स्पीड डेटा

  • कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, जियो के 48 रुपए वाले गेमिंग एड-ऑन प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 10MB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 3 दिन है। इसके साथ जियो गेम्स क्लाउड का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
  • 98 रुपए वाला गेमिंग एड-ऑन प्लान 10MB हाई स्पीड डाटा और 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी जियो गेम्स क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • 298 रुपए वाले गेमिंग ऐड-ऑन प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ भी जियो गेम्स क्लाउड का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
  • 495 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे। इसमें जियो गेम्स क्लाउड और फन कोड के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ जियो हॉट स्टार, जियो TV और 50GB जियो AI क्लाउड स्टोरेज का 3 महीने का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी मिलेगा।
  • 544 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी। इसमें जियो गेम्स क्लाउड और फन कोड के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ जियो हॉट स्टार, जियो TV और 50GB जियो AI क्लाउड स्टोरेज का 3 महीने का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी मिलेगा।
  • सभी प्लान्स में डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद यूजर्स 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे।

भारत में इंटरनेट डेटा की खपत बढ़ी, गांवों में सबसे ज्यादा डिमांड TRAI की मार्च-2025 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इंटरनेट और मोबाइल डेटा की खपत लगातार तेज़ी से बढ़ रही है। खासतौर पर गांवों और छोटे कस्बों में मोबाइल और 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस की डिमांड में बड़ी है।

TRAI के मुताबिक, भारत में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस यूजर्स की संख्या 116.03 करोड़ से बढ़कर 116,37 करोड़ हो गई है। इसमें मोबाइल और 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस दोनों कनेक्शन शामिल हैं।

सिर्फ मोबाइल यूजर्स की संख्या फरवरी के 115.40 करोड़ से बढ़कर मार्च में 115.69 करोड़ हो गई है। वहीं, 5G FWA सब्सक्राइबर संख्या बढ़कर 68 लाख हो गई, जिसमें सबसे बड़ा योगदान जियो का रहा है।

रिपोर्ट बताती है कि जहां शहरी इलाकों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन 627.94 मिलियन से 628.31 मिलियन तक बढ़ा, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह संख्या 526.11 मिलियन से 528.68 मिलियन पहुंच गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जियो के गेमिंग के लिए 5 नए डेटा प्लान लॉन्च: 10mb हाई स्पीड डेटा मिलेगा, सीधे क्लाउड से फ्री गेम्स खेल सकेंगे, कीमत ₹48 से शुरू

Positano, Forest Fragrance and Tolkien please Today Sports News

Positano, Forest Fragrance and Tolkien please Today Sports News

हमास इजराइल के साथ सीजफायर के लिए तैयार:  10 बंधक की रिहाई और 70 दिन युद्ध बंद रखने पर सहमत, अमेरिका ने दिया था प्रस्ताव Today World News

हमास इजराइल के साथ सीजफायर के लिए तैयार: 10 बंधक की रिहाई और 70 दिन युद्ध बंद रखने पर सहमत, अमेरिका ने दिया था प्रस्ताव Today World News