in

जियोस्टार पर दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच: ICC ने एग्रीमेंट टूटने की रिपोर्ट्स का खंडन किया, कहा- वर्ल्ड क्लास कवरेज पर फोकस Today Sports News

जियोस्टार पर दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच:  ICC ने एग्रीमेंट टूटने की रिपोर्ट्स का खंडन किया, कहा- वर्ल्ड क्लास कवरेज पर फोकस Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगले साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप जियोस्टार पर ही प्रसारित होगा। ICC और ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है। काउंसिल ने यह भी बताया कि जियोस्टार के समझौते से पीछे हटने संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं।

बयान में आगे कहा गया कि भारतीय फैंस को आगामी ICC इवेंट्स की बिना रुके, वर्ल्ड-क्लास कवरेज देने पर फोकस है। इसमें आगामी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। दोनों संस्थाओं ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां योजना के अनुसार आगे बढ़ रही हैं।

स्टेटमेंट देखिए

4 दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- जियो पीछे हटा 8 दिसंबर सोमवार को इकोनॉमिक टाइम्स ने दावा किया गया था कि भारत-श्रीलंका में होने वाले मेंस T20 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले ब्रॉडकास्टर जियोस्टार मैच प्रसारण से पीछे हट गया है। जियोस्टार के पीछे हटने की वजह नुकसान को बताया जा रहा था।

रिपोर्ट में कहा गया कि ICC ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक किसी भी प्लेटफॉर्म ने कीमत ज्यादा होने की वजह से राइट्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

2023 में ICC ने अपने 4 साल (2024 से 2027 तक) के सारे टूर्नामेंट्स के भारत में दिखाने के अधिकार जियोस्टार (तब स्टार इंडिया) को बेचे थे।

2023 में ICC ने अपने 4 साल (2024 से 2027 तक) के सारे टूर्नामेंट्स के भारत में दिखाने के अधिकार जियोस्टार (तब स्टार इंडिया) को बेचे थे।

2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए T20 वर्ल्ड कप को हॉटस्टार पर फ्री में दिखाया गया था।

2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए T20 वर्ल्ड कप को हॉटस्टार पर फ्री में दिखाया गया था।

भारत ICC की कमाई का 80% देता है भारत ICC के रेवेन्यू का करीब 80% हिस्सा देता है, जो क्रिकेट की डिपेंडेंसी दिखाता है। ICC ने 2024 में $474 मिलियन (करीब 4,000 करोड़ रुपए) का सरप्लस कमाया। सरप्लस मतलब “अतिरिक्त कमाई” या प्रॉफिट (जैसे आपकी सैलरी से खर्चे कटने के बाद जो बचे)।

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 शहरों के 8 वेन्यू पर खेला जाएगा। 29 दिन में 55 मैच होंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जियोस्टार पर दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच: ICC ने एग्रीमेंट टूटने की रिपोर्ट्स का खंडन किया, कहा- वर्ल्ड क्लास कवरेज पर फोकस

‘तेरे इश्क में’ के थिएटर्स में बीते शानदार 15 दिन, जानें आज कितना किया कलेक्शन Latest Entertainment News

‘तेरे इश्क में’ के थिएटर्स में बीते शानदार 15 दिन, जानें आज कितना किया कलेक्शन Latest Entertainment News

जन्मदिन के 5 दिन बाद पूर्व विधायक का निधन:  थानेसर से अपने पहले ही चुनाव में जीते; BJP की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

जन्मदिन के 5 दिन बाद पूर्व विधायक का निधन: थानेसर से अपने पहले ही चुनाव में जीते; BJP की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे – Kurukshetra News Chandigarh News Updates