in

जिम में हार्ट अटैक रोकने के लिए सरकार की स्ट्रेटजी: सेहत मंत्री बोले – फूड सप्लीमेंट की होगी चेकिंग, सीपीआर ट्रेनिंग दी जाएगी – Punjab News Chandigarh News Updates

जिम में हार्ट अटैक रोकने के लिए सरकार की स्ट्रेटजी:  सेहत मंत्री बोले – फूड सप्लीमेंट की होगी चेकिंग, सीपीआर ट्रेनिंग दी जाएगी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में जिम का चलन शहरों में तेजी से बढ़ा है। पुरुषों के अलावा महिलाएं भी जिम पहुंच रही है।

पंजाब में जिम करते समय अचानक युवाओं को हार्ट अटैक आने के मामलों के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने जिम में प्रयोग किए जाने वाले प्रोटीन और सप्लीमेंट की चेकिंग करवाने का फैसला लिया है, ताकि उनमें किसी तरह की मिलावट या खामी का पता लगाया जा सक

.

वहीं, ऐसी मौतों पर रोक लगाने के लिए सीपीआर ट्रेनिंग का भी इंतजाम किया जाएगा। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि फूड सप्लीमेंट और खाने की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि लोग क्या उपयोग कर रहे हैं। इस संबंध में सरकार का एक्शन जल्द शुरू होगा।

एयर पॉल्यूशन व ऑक्सीजन लेवल पर भी नजर कम उम्र के युवाओं की मौत के मामलों को सरकार गंभीरता से ले रही है। इसके लिए कई कदम एक साथ उठाए जा रहे हैं। सप्लीमेंट की जांच के साथ-साथ अब जिम में एयर पॉल्यूशन और ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जाएगा। आशंका है कि जब कई लोग एक साथ जिम करते हैं तो जिम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है। इसकी जिम्मेदारी पॉल्यूशन डिपार्टमेंट को सौंपी जाएगी।

क्रिकेट खेलते चली गई जान

पिछले दिनों फिरोजपुर में अचानक हार्ट अटैक आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। वह क्रिकेट खेल रहा था और जैसे ही उसने सिक्सर मारा, अचानक हार्ट अटैक आया। वह जमीन पर बैठा और वहीं गिर गया। साथियों ने उसे सीपीआर दी और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।

इसी तरह का मामला चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में भी आया था। वहां पर भी युवक की जान चली गई। इसी तरह, बठिंडा नगर निगम के दफ्तर में अचानक गर्मी से बेहोश होकर एक व्यक्ति गिर पड़ा था। उसे तुरंत सीपीआर देकर लोकल बॉडी मंत्री रवजोत सिंह ने बचाया था। इसके अलावा सेहत विभाग ने स्कूलों व कॉलेजों में एनर्जी ड्रिंग के प्रयोग करने पर भी फैसला लिया है।

35 फीसदी मौतें हार्ट अटैक से हो रही है

सितंबर 2024 में प्रकाशित एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, पंजाब में होने वाली कुल मौतों में से 35% से अधिक हार्ट अटैक् के कारण होती हैं, जो भारत में सबसे अधिक है। इसके पीछे की मुख्य पांच वजह हैं। एक तो यह है कि अत्यधिक काम का दबाव, मानसिक तनाव,

नींद की कमी और बैठकर ज्यादा समय बिताना। तली-भुनी चीजें, जंक फूड, अधिक नमक और शुगर का सेवन । शरीर में अधिक कालेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर। धूम्रपान और शराब का अधिक सेवन। बिना तैयारी या अत्यधिक वजन उठाना, प्रोटीन व सप्लीमेंट में मिलावट या ओवरडोज से हार्ट अटैक की वजह बन रही है।

[ad_2]
जिम में हार्ट अटैक रोकने के लिए सरकार की स्ट्रेटजी: सेहत मंत्री बोले – फूड सप्लीमेंट की होगी चेकिंग, सीपीआर ट्रेनिंग दी जाएगी – Punjab News

Gurugram News: सड़कों पर कूड़ा फेंकना अब पड़ेगा भारी  Latest Haryana News

Gurugram News: सड़कों पर कूड़ा फेंकना अब पड़ेगा भारी Latest Haryana News

GST स्लैब 4 से घटाकर 2 करने का प्रस्ताव:  स्विगी ने प्लेटफॉर्म फीस ₹12 से बढ़ाकर ₹14 की, अब 3000 रुपए में सालभर के लिए FASTag Business News & Hub

GST स्लैब 4 से घटाकर 2 करने का प्रस्ताव: स्विगी ने प्लेटफॉर्म फीस ₹12 से बढ़ाकर ₹14 की, अब 3000 रुपए में सालभर के लिए FASTag Business News & Hub