in

जिम में कार्डियो करते हुए इतने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आपकी हार्ट रेट Health Updates

जिम में कार्डियो करते हुए इतने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आपकी हार्ट रेट Health Updates

[ad_1]

Heart Rate During Cardio : कार्डियो वर्कआउट सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर शरीर को फिट रखता है. रेगुलर कार्डियो करने से स्टेमिना बढ़ता है. हालांकि, जिम में या बाहर कार्डियो करते समय हार्ट बीट काफी तेज हो जाती है. जिससे सवाल उठता है कि कार्डियो करते समय कितना हार्ट रेट (Heart Rate) सही होता है, कितना खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं इसका जवाब…

कार्डियो करते समय हार्ट रेट कितना होना चाहिए

कार्डियो वर्कआउट करते समय हार्ट रेट बढ़ता है. एक हद तक हार्ट रेट बढ़ना ठीक होता है, जो बाद में नॉर्मल भी जाता है लेकिन ज्यादा हार्ट रेट खतरनाक हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिम में कार्डियो करते समय हार्ट रेट कितना होना चाहिए, यह काफी मुश्किल सवाल है, क्योंकि हार्ट रेट उम्र, फिजिकल एक्टिविटीज के लेवल, ओवरऑल हेल्थ और दवाईयों पर निर्भर करता है.

मैक्सिमम हार्ट अटैक कैसे निकालें

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) के अनुसार, एक्सरसाइज करते समय मैक्सिमम हार्ट रेट 50% से 85% तक पहुंच सकता है. किसी इंसान की उम्र को करीब 220 हार्ट बीट प्रति मिनट से घटाकर अधिकतम हार्ट रेट पा सकते हैं. अगर किसी की उम्र 30 साल है तो उसकी मैक्सिमम हार्ट रेट 220-30 = 190 BPM करीब होगा.

मैक्सिमम हार्ट अटैक मापने के अन्य तरीके

किसी इंसान के लिए मैक्सिमम हार्ट रेट चेक करने का सबसे अच्छा और सटीक तरीका ट्रेडमिल टेस्ट माना जाता है. इसमें चेस्ट से हार्ट रेट मॉनिटर किया जाता है. इसके अलावा हार्ट रेट चेक करने के लिए आप तनाका फॉर्मूला, गुलाटी फॉर्मूला, स्मार्टवॉच है. 

तनाका फॉमूला से कैसे निकालें हार्ट रेट 

मैक्सिमम हार्ट रेट के लिए 208 – (उम्र x 0.7) का फॉमूला दिया है। अगर किसी की उम्र 30 साल है तो 208- (30x 0.7) = 187 बीपीएम होगा.

गुलाटीफार्मूला से हार्ट रेट कैसे निकालें

मैक्सिमम हार्ट रेट लिए 206- (उम्र x 0.88) का फॉमूला दिया है. अगर किसी की उम्र 30 साल है तो उसका मैक्सिमम हार्ट रेट 206- (30x 0.88) = 179.6 बीपीएम

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
जिम में कार्डियो करते हुए इतने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आपकी हार्ट रेट

शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि इतने बजे से होगी शुरू, ये है रक्षाबंधन का शुभ समय Latest Haryana News

शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि इतने बजे से होगी शुरू, ये है रक्षाबंधन का शुभ समय Latest Haryana News

चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खैर प्रशासक से मिली:  राजभवन में हुई दोनों की मुलाकात, अहम मानी जा रही है मीटिंग – Chandigarh News Latest Chandigarh News

चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खैर प्रशासक से मिली: राजभवन में हुई दोनों की मुलाकात, अहम मानी जा रही है मीटिंग – Chandigarh News Latest Chandigarh News