[ad_1]
विकेट और जीत की खुशी मनाते जिम्बाब्वे के प्लेयर्स।
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से इकलौता टेस्ट हरा दिया। हरारे में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 359 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान को पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में 159 रन पर समेट दिया। शतक लगाने वाले बेन करन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पहली पारी में 33 ओवर भी नहीं टिका अफगानिस्तान हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 32.3 ओवर ही बैटिंग कर सकी और 127 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37, अब्दुल मलिक ने 30, इब्राहिम जादरान ने 19, बाहिर शाह ने 12 और यामिन अहमदजई ने 10 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवंस ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी को 3 विकेट मिले। तनाका चिवांगा ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया। रिचर्ड नगारवा पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके।

ब्रैड एवंस ने पहली पारी में 5 विकेट लिए।
करन के शतक से आगे हुआ जिम्बाब्वे जिम्बाब्वे ने चौथे ओवर में ही ब्रायन बेनेट का विकेट गंवा दिया। वे 6 रन ही बना सके। उनके बाद बेन करन ने निक वेल्श के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। वेल्श 49 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद ब्रेंडन टेलर 32 और कप्तान क्रैग इरविन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बेन करन ने शतक लगाया और सिकंदर रजा के साथ मिलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। रजा 65 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद करन भी 121 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर तफादज्वा सिगा ने 17 रन बनाए।

बेन करन ने 121 रन की पारी खेली।
एवंस ने 350 के पार पहुंचाया जिम्बाब्वे को ब्रैड एवंस ने 35 रन बनाकर 350 के पार पहुंचाया। उनके सामने ब्लेसिंग मुजरबानी 5, तनाका चिवांका 5 और रिचर्ड नगारवा खाता खोले बगैर आउट हो गए। टीम ने 359 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए जिया-उर रहमान ने 97 रन देकर 7 विकेट लिए। इस्मत आलम को 2 और शराफुद्दीन अशरफ को 1 विकेट मिला।

जिया-उर रहमान ने 7 विकेट लिए।
दूसरी पारी में 45 ओवर भी नहीं टिका अफगानिस्तान अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में लगातार विकेट गंवाए। अब्दुल मलिक 2, रहमानुल्लाह गुरबाज 9 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी 7 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इब्राहिम जादरान ने 42 रन बनाकर टीम को संभाला। उनके विकेट के बाद बाहिर शाह 32, अफसर जजई 18, इस्मात आलम 16 और यामिन अहमदजई 13 रन बनाकर आउट हो गए।

इब्राहिम जादरान ने दूसरी पारी में फाइट दिखाई, लेकिन वे अपनी टीम को पारी की हार से बचा नहीं सके।
अफगानिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने पारी और 73 रन से मुकाबला जीत लिया। रिचर्ड नगारवा ने 37 रन देकर 5 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी को 3 और तनाका चिवांगा को 2 विकेट मिले।
[ad_2]
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को इकलौता टेस्ट हराया: पारी और 73 रन से जीता मुकाबला, बेन करन का शतक; नगारवा-एवंस को 5-5 विकेट