in

जिम्बाब्वे क्रिकेटर सिकंदर रजा ने लगाया नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप: विग्ने कप मैच में 78 रनों की पारी के बाद हुआ विवाद, की शिकायत Today Sports News

जिम्बाब्वे क्रिकेटर सिकंदर रजा ने लगाया नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप:  विग्ने कप मैच में 78 रनों की पारी के बाद हुआ विवाद, की शिकायत Today Sports News

[ad_1]

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिकंदर रजा ने टी-20 इंटरनेशनल में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने स्थानीय कोच पर नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। यह घटना 1 जून को विग्ने कप मैच के दौरान की है। वह अपनी टीम ओल्ड हरारियंस की तरफ से रेनबो क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेल रहे थे। हरारे मेट्रोपॉलिटन क्रिकेट एसोसिएशन में शिकायत दी उन्होंने इसकी शिकायत हरारे मेट्रोपॉलिटन क्रिकेट एसोसिएशन में दी है। क्रिकेट की वेबसाइट ESPN क्रिक इन्फो के मुताबिक रजा ने आरोप लगाया है कि वह ओल्ड हरारियंस क्लब में ओल्ड हरारियंस और रेनबो क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान जब ग्राउंड से बाहर जा रहे थे, तब कोच ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की। रजा ने कहा, “मैं इस घटना की पूरी जांच की मांग करता हूं। अगर कोच दोषी पाया जाता है, तो उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि भविष्य में किसी के साथ ऐसी घटना न हो।” मैच के दौरान रजा ने 56 गेंदों में 78 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 402 रन बनाए। जवाब में रेनबो क्रिकेट क्लब ने 39 ओवर में 8 विकेट पर 225 रन बनाए और DLS पद्धति से 142 रनों से मैच हार गई। PSL में लाहौर कलंदर्स को खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था

रजा ने PSL में लाहौर कलंदर्स को खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने लाहौर में खेले गए फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ विजयी रन बनाए थे। उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए थे। साथ ही एक विकेट भी लिया था। यह 2025 में रजा का दूसरा टी20 फ्रेंचाइजी ट्रॉफी रहा। इससे पहले उन्होंने ILT20 भी जीता था।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

दूसरे टी-20 में इंग्लैंड 4 विकेट से जीत:वेस्टइंडीज से सीरीज भी जीती; बटलर-डकेट की 63 रन की साझेदारी, बेंटन-बेथेल ने दिलाई जीत

इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही इंग्लैंड तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जिम्बाब्वे क्रिकेटर सिकंदर रजा ने लगाया नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप: विग्ने कप मैच में 78 रनों की पारी के बाद हुआ विवाद, की शिकायत

19 गेंदों में हैट्रिक के साथ 6 विकेट, इंग्लैंड में इस प्लेयर ने कैसे बरपाया कहर, आप भी देखें Today Sports News

19 गेंदों में हैट्रिक के साथ 6 विकेट, इंग्लैंड में इस प्लेयर ने कैसे बरपाया कहर, आप भी देखें Today Sports News

Share Market Today: आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स Business News & Hub

Share Market Today: आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स Business News & Hub