in

जितेश ने पंत के शतक पर फेरा पानी, बेंगलुरु ने लखनऊ में किया करिश्मा; 8 गेंद पहले चेज किए 228 रन Today Sports News

जितेश ने पंत के शतक पर फेरा पानी, बेंगलुरु ने लखनऊ में किया करिश्मा; 8 गेंद पहले चेज किए 228 रन Today Sports News

[ad_1]

LSG vs RCB IPL Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के इस आखिरी मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर 6 विकेट से जीत प्राप्त की.

#

RCB को अगर टॉप-2 में रहकर पहला क्वालीफायर खेलना था, तो उसके लिए लखनऊ को इस मैच में हराना बहुत जरूरी था. LSG द्वारा मिले 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने काफी बढ़िया और तेज शुरुआत की. विराट कोहली और फिल साल्ट के बीच 61 रनों की सलामी साझेदारी हुई, इस बीच साल्ट 30 रन बनाकर आउट हो गए. रजत पाटीदार 14 रन बनाकर और लियाम लिविंगस्टोन उनसे अगली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.

RCB ने 90 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन विराट कोहली अब भी क्रीज पर डटे हुए थे. मयंक अगरवाल और कोहली के बीच अच्छी पार्टनरशिप पनप रही थी, लेकिन तभी कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए. विराट के विकेट के बाद बाकी काम मयंक अगरवाल और जितेश शर्मा ने पूरा कर दिया.

जितेश शर्मा के आगे फीका पंत का शतक

ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 61 गेंद में नाबाद 118 रन बनाए थे. उन्हीं की पारी की बदौलत LSG ने 227 रन बना डाले थे. इसके जवाब में RCB ने 123 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. जितेश शर्मा छठे क्रम पर बैटिंग करने आए और आते ही ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने 33 गेंद में नाबाद 85 रन बनाने के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने मयंक अगरवाल के साथ मिलकर 107 रनों की पार्टनरशिप की. अगरवाल भी 41 रन बनाकर नाबाद लौटे.

#

पहला क्वालीफायर खेलेगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह जीत दर्ज कर पहले क्वालीफायर में जगह पक्की कर ली है. अब 29 जून को पहले क्वालीफायर में उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा. बता दें कि पहले क्वालीफायर में खेलने वाली टीमों को फाइनल में जाने के 2 चांस मिलते हैं. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत ने बल्ले से दिया जवाब, बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़ लूटी महफिल; 2574 दिन बाद जड़ी सेंचुरी

[ad_2]
जितेश ने पंत के शतक पर फेरा पानी, बेंगलुरु ने लखनऊ में किया करिश्मा; 8 गेंद पहले चेज किए 228 रन

इमरान हाशमी का मुरीद हुआ ये एक्टर, तारीफ में पढ़े कसीदे-‘उनके साथ काम करना सपने से कम नहीं’ Latest Entertainment News

इमरान हाशमी का मुरीद हुआ ये एक्टर, तारीफ में पढ़े कसीदे-‘उनके साथ काम करना सपने से कम नहीं’ Latest Entertainment News

दिल्ली में 27 साल बाद सरकार में लौटी BJP ने चुनाव में कितने रुपये किए खर्च? AAP और कांग्रेस भी Politics & News

दिल्ली में 27 साल बाद सरकार में लौटी BJP ने चुनाव में कितने रुपये किए खर्च? AAP और कांग्रेस भी Politics & News