[ad_1]
Last Updated:
Haryana Yamuna Canal: यमुनानगर में 100 रुपये की शर्त के चलते दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस और गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं. बाकी 15 बच्चों से पूछताछ जारी है.
यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थित सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का शुक्रवार को अंतिम पेपर था.
हाइलाइट्स
- दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत
- 100 रुपये की शर्त के चलते हादसा
- पुलिस और गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे
परवेज खान
यमुनानगर. दो जिंदगियों की कीमत महज 100 रुपये. आपने बिलकुल सही पढ़ा. मामला हरियाणा के यमुनानगर का है. यहां पर दो छात्र पेपर देने के बाद नहर में नहाने के लिए गए और फिर डूबसे इनकी मौत हो गई. दोनों में 100 रुपये शर्त लगी थी. जिसके लिए दोनों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन अब तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला है. सभी बच्चे नहा रहे थे, इसी दौरान दो डूब गए.
दरअसल, शुक्रवार को यमुनानगर के सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा के 17 बच्चे पेपर देने के बाद पश्चिमी यमुना नहर पर नहाने गए. वहां दो बच्चों ने शर्त लगाई कि कौन पहले नहर पार करेगा. इस दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस अब बाकी 15 बच्चों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थित सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का शुक्रवार को अंतिम पेपर था. पेपर खत्म होते ही 17 छात्र घर जाने की बजाय पश्चिमी यमुना नहर पर नहाने चले गए. वहां दो बच्चों ने ₹100 की शर्त लगाई कि कौन पहले नहर पार करेगा. उन्हें नहीं पता था कि पानी गहरा है. शर्त के चक्कर में दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों तैरना नहीं जानते थे.
अपने साथियों को डूबता देख बाकी 15 बच्चे तुरंत नहर से बाहर निकले और शोर मचाया. शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी. थाना शहर प्रभारी और थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बच्चों के कपड़े भी कब्जे में ले लिए हैं और उनके परिजनों को सूचना दे दी है. बड़ा सवाल यह है कि बच्चे स्कूल से छुट्टी होते ही नहर पर क्यों गए और ₹100 की शर्त में अपनी जान क्यों दांव पर लगा दी. जांच अधिकारी राजेश कुमार कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन बच्चों की तलाश करने में जुटा हुआ है.

सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन बच्चों की तलाश करने में जुटा हुआ है.
बच्चे ने बताया क्या हुआ
रोते-रोते हुए एक बच्चे ने बताया कि शर्त लगी थी कि कौन पहले यमुना नहर पार करेगा और इस दौरान दो बच्चे डूब गए. जांच अधिकारी राजेश कुमार कुमार ने बताया कि सभी बच्चे नहा रहे थे. उन्होने बताया कि एक बच्चा हमीदा का रहने वाला लक्की है और दूसरा बच्चा कृष्णा है और अब गोताखोर बुलाए गए हैं.
[ad_2]