in

जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया के फैंस के लिए सरप्राइज, 'उलझ' की उलझी कहानी अब सिर्फ 99 में Latest Entertainment News

जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया के फैंस के लिए सरप्राइज, 'उलझ' की उलझी कहानी अब सिर्फ 99 में Latest Entertainment News

[ad_1]

ULAJH- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘उलझ’ की उलझी कहानी अब सिर्फ 99 में

जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की ‘उलझ’ का लोगों के बीच खूब बज देखने को मिला है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ‘उलझ’ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और जो लोग अब तक इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं। उनके लिए खुशखबरी है कि आप ये फिल्म 99 में रुपए में देख सकते हैं।

फिल्म की टिकट हुई सस्ती

जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया के फैंस को एक शानदार सरप्राइज मिला है। शुक्रवार को दर्शक सिनेमा लवर्स डे के खास मौके पर मात्र 99 रुपये में फिल्म ‘उलझ’ देख सकते हैं। जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’, की धमाकेदार कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म में सुहाना भाटिया का किरदार निभाया है, जिसमें वह एक दमदार लेडी के लुक में नजर आ रही हैं। वहीं गुलशन देवैया ने नकुल का किरदार निभाया है। इस फिल्म की टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

उलझ की स्टार कास्ट

फिल्म में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, मेयांग चांग, ​​राजेश तैलंग, जितेंद्र जोशी और राजेंद्र गुप्ता जैसे स्टार दिखाई दिए हैं। इस फिल्म को सुधांशु सरिया और परवेज शेख ने लिखा है, जबकि  डायलॉग अतीका चौहान ने लिखे हैं। फिल्म का निर्देशन भी सुधांशु सरिया ने ही किया है। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘उलझ’ को लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं।

जाह्नवी कपूर ने 1000 मीटर लगाई थी दौड़

हाल ही में, निर्देशक सुधांशु सरिया ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी कपूर को लेकर जबरदस्त खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस ने एक सीन के लिए भोपाल की सड़कों पर नंगे पैर 1000 मीटर दौड़ लगाई थी। इस सीन को शूट करने के लिए उनके पास ज्यादा समय नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने इस सीन को बहुत अच्छे से शूट किया। इतना ही नहीं इस फिल्म का ये सीन लोग के बीच चर्चा में भी है।

Latest Bollywood News



[ad_2]
जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया के फैंस के लिए सरप्राइज, 'उलझ' की उलझी कहानी अब सिर्फ 99 में

Samsung के धांसू फोन की घट गई कीमत, लॉन्च के कुछ महीने बाद ही हजारों रुपये गिर गए दाम Today Tech News

Samsung के धांसू फोन की घट गई कीमत, लॉन्च के कुछ महीने बाद ही हजारों रुपये गिर गए दाम Today Tech News

‘NTR 31’: Prashanth Neel-Jr NTR film goes on floors, locks a release date Latest Entertainment News

‘NTR 31’: Prashanth Neel-Jr NTR film goes on floors, locks a release date Latest Entertainment News