in

जालंधर ED की 3 राज्यों में रेड: दस्तावेज और डिजिटल सबूत इकट्ठा किए; नशा मुक्ति केंद्रों से अवैध ड्रग्स बिक्री से जुड़ा मामला – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर ED की 3 राज्यों में रेड:  दस्तावेज और डिजिटल सबूत इकट्ठा किए; नशा मुक्ति केंद्रों से अवैध ड्रग्स बिक्री से जुड़ा मामला – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में 22 नशा मुक्ति केंद्रों के जरिए ड्रग्स की अवैध बिक्री और उससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) जालंधर जोनल की टीम ने शुक्रवार को चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में कुल 4 ठिकानों पर छापेमार

.

आज सुबह से ही से सर्च शुरू की गई है। बता दें कि ये केस पहले विजिलेंस पंजाब के पास चल रहा था। जिसे अब ईडी जालंधर ने टेकओवर किया और मामले की तह से जांच शुरू कर दी है। कुछ नए तथ्यों के आधार पर मुंबई सहित 4 जगह पर ये रेड की गई।

7 माह पहले सुर्खियों में आया था सारा मामला

दरअसल, यह मामला 7 महीने पहले सुर्खियों में आया था, जब पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने चंडीगढ़ निवासी डॉ. अमित बंसल को गिरफ्तार किया था। अमित बंसल पर आरोप था कि वह 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली एडनोक-एन (ब्यूप्रेनोर्फिन और नालोक्सोन) गोलियों का दुरुपयोग कर रहे थे और इन्हें बाहर अवैध रूप से बेचते थे। इसी मामले में लुधियाना की ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर को भी सह-आरोपी बनाया गया था, जिसकी गिरफ्तारी तब लंबित थी।

जांच में सामने आया था कि ये गोलियां नशा छुड़ाने वाले मरीजों की सूची में शामिल लोगों की बजाय बाहर के नशे के आदी लोगों को बेची जा रही थीं। विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान लुधियाना स्थित सिमरन अस्पताल और अन्य नशा मुक्ति केंद्रों से हजारों गोलियां और करीब 90 हजार रुपए नकद बरामद हुए थे। इसके बाद जालंधर और पटियाला में भी डॉ. बंसल के नशा मुक्ति केंद्रों पर केस दर्ज हुए।

डॉ. अमित बंसल की तब की फोटो, जब विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

ईडी ने कई दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस कब्जे में लिए

जालंधर में नकोदर के सहज अस्पताल में निरीक्षण के दौरान भी रिकॉर्ड से करीब 1.44 लाख गोलियां गायब पाई गईं थी। जांच के दौरान सामने आया कि डॉ. बंसल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके मामले को दबाने की कोशिश भी की।

अब इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की जांच करने के लिए ईडी ने भी सक्रियता दिखाई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में 4 ठिकानों पर तलाशी ली गई है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत इकट्ठा किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।

[ad_2]
जालंधर ED की 3 राज्यों में रेड: दस्तावेज और डिजिटल सबूत इकट्ठा किए; नशा मुक्ति केंद्रों से अवैध ड्रग्स बिक्री से जुड़ा मामला – Jalandhar News

पसीने के बदबू से भी पता लगा सकते हैं बीमारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स Health Updates

पसीने के बदबू से भी पता लगा सकते हैं बीमारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स Health Updates

Indian-origin businessman charged with committing visa fraud in U.S. Today World News

Indian-origin businessman charged with committing visa fraud in U.S. Today World News