in

जालंधर हिंदु-मुस्लिम विवाद: कांग्रेस का पहला बयान: विधायक परगट बोले-पंजाब में कभी साम्प्रदायिक तनाव नहीं हुआ, इसे कम्युनल टेंशन की तरह न देखा जाए – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर हिंदु-मुस्लिम विवाद: कांग्रेस का पहला बयान:  विधायक परगट बोले-पंजाब में कभी साम्प्रदायिक तनाव नहीं हुआ, इसे कम्युनल टेंशन की तरह न देखा जाए – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर में आई लव मोहम्मद लिखे जाने को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब सियासत और संगठनों के धरनों तक पहुंच गया है। इस मामले पर कांग्रेस विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने शांति और भाईचारे की अपील की है और मामले को कम्युनल टेंशन न देने की अपील की है।

.

परगट सिंह ने कहा कि पंजाब पीर-फकीरों की धरती है, जहां आज तक कभी भी साम्प्रदायिक तनाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा- जिसने गलती की है, उसे उसकी बनती सजा जरूर मिलनी चाहिए। लेकिन हमें इसे कम्युनल टेंशन की तरह नहीं देखना चाहिए और इस पर ज्यादा चर्चा भी नहीं करनी चाहिए। पंजाब पहले ही बाढ़ की मार झेल रहा है, इसलिए हमें मिलकर भाईचारे की तरह काम करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा- मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। कम्युनल टेंशन का कोई फायदा नहीं होता, इसका हमेशा नुकसान ही होता है। इसलिए हमें किसी भी कीमत पर पंजाब को इस दिशा में नहीं जाने देना चाहिए।

जालंधर में जय श्री राम कहने पर हुआ था विवाद।

अब पढ़ें क्या है पूरा मामला

शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे तनाव को लेकर प्रदर्शन रखा गया था। इस दौरान एक व्यक्ति जय श्री राम का नारा लगाया गया तो मामला बढ़ गया और गुस्साए हिंदू नेताओं द्वारा मेन संविधान चौक (बीएमसी चौक) जाम कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज किया और चार लोगों को नामजद कर लिया। जिसके बाद आज यानी शनिवार को फिर से प्रदर्शन किया गया था और तीन घंटे तक श्री राम चौक (कंपनी बाग) पर टेंट गाड़कर धरना दिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया थी। मौके पर पहुंचे डीसीपी नरेश डोगरा ने 2 दिन का समय मांगा, जिसके बाद संगठनों ने धरना खत्म कर दिया।

[ad_2]
जालंधर हिंदु-मुस्लिम विवाद: कांग्रेस का पहला बयान: विधायक परगट बोले-पंजाब में कभी साम्प्रदायिक तनाव नहीं हुआ, इसे कम्युनल टेंशन की तरह न देखा जाए – Jalandhar News

नीरव मोदी बोला- भारतीय जांच एजेंसियां टॉर्चर करेंगी:  प्रत्यर्पण केस को फिर से ओपन करने के लिए लंदन की कोर्ट में याचिका लगाई Today World News

नीरव मोदी बोला- भारतीय जांच एजेंसियां टॉर्चर करेंगी: प्रत्यर्पण केस को फिर से ओपन करने के लिए लंदन की कोर्ट में याचिका लगाई Today World News

पाकिस्तान का प्रस्ताव-अमेरिका बलूचिस्तान के पसनी में पोर्ट डेवलप करे:  इससे खनिजों तक पहुंच आसान होगी; ये चीन के ग्वादर पोर्ट से सिर्फ 112km दूर Today World News

पाकिस्तान का प्रस्ताव-अमेरिका बलूचिस्तान के पसनी में पोर्ट डेवलप करे: इससे खनिजों तक पहुंच आसान होगी; ये चीन के ग्वादर पोर्ट से सिर्फ 112km दूर Today World News