in

जालंधर सिविल अस्पताल ऑक्सीजन फॉल्ट में 4 अधिकारियों पर कार्रवाई: ​​​​​​​SM-SMO, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ निलंबित, हाउस सर्जन बर्खास्त; जांच में इनकी लापरवाही पाई गई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर सिविल अस्पताल ऑक्सीजन फॉल्ट में 4 अधिकारियों पर कार्रवाई:  ​​​​​​​SM-SMO, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ निलंबित, हाउस सर्जन बर्खास्त; जांच में इनकी लापरवाही पाई गई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मामले की जानकारी देते हुए मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह।

सिविल अस्पताल जालंधर में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से तीन मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही पाई गई है। उन्होंने कहा कि मरीजों की जान ऑक्सीजन की समय पर उपलब्धता और सही प्रबंधन से बचाई जा सकती थी,

.

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में दो मशीनें और चार बैकअप सोर्स हैं, जो प्रेशर कम होने पर सप्लाई बनाए रखने के लिए हैं। बावजूद इसके प्रबंधन की खामियों के कारण हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही अस्पताल को बिजली का हॉटलाइन कनेक्शन और पावर बैकअप के लिए फंड उपलब्ध करवा दिए थे, फिर भी ऐसी घटना होना असहनीय है।

निलंबित किए गए डॉक्टर राज कुमार।

तीन अधिकारी किए गए सस्पेंड, जांच जारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- प्रारंभिक जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राज कुमार, एसएमओ डॉ. सुरजीत सिंह और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- टेक्निकल टीम और डिप्टी डायरेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर यदि दोष साबित हुआ तो इन्हें सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा। तीनों ने अगर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो उन्हें अपनी सारी जिंदगी के लिए नौकरी से निकाल दिया जाएगा। मौजूदा हाउस सर्जन डॉक्टर शमिंदर सिंह को सीधे तौर पर बर्खास्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ मौजूद था। 49 इंटरनल मेडिकल अधिकारी, 46 ट्रेनी डॉक्टर, 14 हाउस सर्जन और 17 मेडिकल अधिकारी इसके बावजूद यह घटना होना बेहद चिंताजनक है। मंत्री बलबीर सिंह ने कहा- अभी तक जांच में पता चला है कि सिर्फ इन अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण तीनों की जांच गई है। इसलिए ये कार्रवाई की गई है।

हादसे के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे थे मंत्री।

हादसे के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे थे मंत्री।

पोस्टमॉर्टम न होने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं

अस्पताल प्रशासन के अनुसार मृतकों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया, क्योंकि यह पुलिस केस नहीं था और परिजन भी इसके लिए राज़ी नहीं थे। इस वजह से अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं या मरीजों की गंभीर हालत के चलते। घटना के बाद सोमवार को ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत की गई और तकनीकी जांच जारी है।

डॉक्टर बोले- डॉ शमिंदर सिंह बिना बताए छुट्टी पर गए, ये लापरवाही थी

सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर डॉक्टर राज कुमार ने कहा- जब ये घटना हुई, तब हाउस सर्जन डॉक्टर शमिंदर सिंह किसी को बिना बताए अस्पताल से चले गए थे। ये उनके द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई थी। उन्हें 6 माह के लिए बर्खास्त किया गया है। वहीं, उन्हें इसे लेकर कोई लिखित ऑर्डर नहीं दिया गया है। सरकार जो जांच करेगी, हम उसका सहयोग करेंगे। अगर हमें सरकार जांच में शामिल होने के लिए बुलाएगी तो हम जाएंगे।

[ad_2]
जालंधर सिविल अस्पताल ऑक्सीजन फॉल्ट में 4 अधिकारियों पर कार्रवाई: ​​​​​​​SM-SMO, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ निलंबित, हाउस सर्जन बर्खास्त; जांच में इनकी लापरवाही पाई गई – Jalandhar News

चंडीगढ़ में पुलिसकर्मी ने ₹500 रिश्वत ली,VIDEO:  रॉन्ग साइड से आने पर हरियाणा के ब्लॉगर की गाड़ी रोकी थी; SSP ने सस्पेंड किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पुलिसकर्मी ने ₹500 रिश्वत ली,VIDEO: रॉन्ग साइड से आने पर हरियाणा के ब्लॉगर की गाड़ी रोकी थी; SSP ने सस्पेंड किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

कैसे तय होता है सरकारी कर्मचारियों का भत्ता और इस बार डीए में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी? Business News & Hub

कैसे तय होता है सरकारी कर्मचारियों का भत्ता और इस बार डीए में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी? Business News & Hub