in

जालंधर योगशाला में नहीं पहुंचे CM मान-केजरीवाल: पीएपी में सुबह 5 बजे हजारों की भीड़ जुटी; मंत्री बलवीर सिंह ने संभाली कमान – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर योगशाला में नहीं पहुंचे CM मान-केजरीवाल:  पीएपी में सुबह 5 बजे हजारों की भीड़ जुटी; मंत्री बलवीर सिंह ने संभाली कमान – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

CM की योगशाला के दौरान पहुंचे हजारों लोग।

पंजाब के जालंधर में स्थित PAP ग्राउंड में गुरुवार को CM की योगशाला के नाम से प्रोग्राम रखा गया। इस प्रोग्राम में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को शामिल होना था। मगर किन्हीं कारणों से दोनों नेता इस योगशाला

.

योगशाला में मुख्य तौर पर मंत्री बलवीर सिंह शामिल हुए। इस दौरान कई विधायक और हलका इंचार्ज सहित भारी मात्रा में लोगों ने योग किया। उक्त प्रोग्राम को सीएम दी योगशाला नाम दिया गया था। उक्त योगशाला में विभिन्न विभागों के चेयरमैन और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। योग शिक्षकों ने सभी को योग करवाया।

मंत्री बलबीर सिंह के साथ अन्य योगा करते हुए।

हजारों लोगों ने एक साथ किया योग

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के पीएपी में उक्त कार्यक्रम आज सुबह करीब 5.15 बजे शुरू कर दिया गया था। पहले योग के बारे में स्टेज से आए हुए लोगों और बच्चों को समझाया गया और फिर सभी योग शिक्षकों को स्टेज पर बुलाकर लोगों को योग शुरू करवाया गया।

पीएपी ग्राउंड में हजारों की तादाद में लोग योग करने के लिए पहुंचे हुए थे। योग के बाद सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज और कारोबारी नितिन कोहली ने योग करने आए लोगों को संबोधित किया और योग की महत्ता बताई। योग के दौरान चार तरफ पुलिस का कड़ा पहरा था।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा लगवाया गया योग शिविर।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा लगवाया गया योग शिविर।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने भी करवाया योग

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान और कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर की ओर से 7 दिनों का योग शिविर का आयोजन किया गया। जालंधर कैंट के जवाहर पार्क में करवाया जा रहा है। उक्त योग शिविर में महाराज श्री आशुतोष और योगाचार्य अश्विनी आनंद की ओर से लोगों को योग के बारे में जानकारी दी गई और खाने पीने में क्या क्या परहेज करने चाहिए, इस पर भी चर्चा की गई। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने लोगों से आग्रह किया कि वह योग के लिए घर से जरूर निकलें।

[ad_2]
जालंधर योगशाला में नहीं पहुंचे CM मान-केजरीवाल: पीएपी में सुबह 5 बजे हजारों की भीड़ जुटी; मंत्री बलवीर सिंह ने संभाली कमान – Jalandhar News

Haryana: बीमारी से परेशान था बुजुर्ग, जहर खाकर किया सुसाइड, बस स्टैंड पर मिला शव  haryanacircle.com

Haryana: बीमारी से परेशान था बुजुर्ग, जहर खाकर किया सुसाइड, बस स्टैंड पर मिला शव haryanacircle.com

जींद: बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने किया सुसाइड  haryanacircle.com

जींद: बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने किया सुसाइड haryanacircle.com