in

जालंधर में DMU पटरी से उतरी: डेढ़ घंटे बाद वापस चढ़ाई गई; फिरोजपुर मंडल ने जांच के लिए कमेटी बनाई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में DMU पटरी से उतरी:  डेढ़ घंटे बाद वापस चढ़ाई गई; फिरोजपुर मंडल ने जांच के लिए कमेटी बनाई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पटरी से डीरेल हुई डीएमयू गाड़ी।

पंजाब के जालंधर में गुरुवार देर रात डीजल मोटर यूनिट यानी डीएमयू रेलगाड़ी पटरी से उतर गई। घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। ये घटना शुक्रवार देर रात उस वक्त हुई, जब डीएमयू यार्ड में रेलगाड़ी मेंटेनेंस के बाद वहां से बाहर निकल रही थ

.

मिली जानकारी के अनुसार जब ये घटना हुई तो इसकी सूचना तुरंत फिरोजपुर रेलवे मंडल के अधिकारियों को भी दी गई। मामले की जांच के लिए कल यानी शुक्रवार को फिरोजपुर रेलवे मंडल से अधिकारी जालंधर रेलवे स्टेशन पर बने यार्ड में भी पहुंचे थे। मामले की जांच के लिए कमेटी बैठा दी गई है। हालांकि इसे लेकर रेलवे के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

पटरी से उतर कर ट्रेन का पहिया स्लैब पर आ गया था।

रेल लाइन नंबर 2 पर हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी जब मेंटेनेंस के बाद बाहर निकली तो उक्त गाड़ी रेल लाइन नंबर 2 पर पहुंची। इस दौरान देखते ही देखते गाड़ी पटरी से उतर गई और रेलवे पर बनी स्लैब पर ट्रेन के पहिये रुक गए। जब अधिकारियों को सूचना दी गई तो आधे घंटे के अंदर सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दोबारा डीएमयू को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया गया। बता दें की इससे पहले फिल्लौर और फगवाड़ा में भी जालंधर आ रही मालगाड़ी 9 जनवरी को डिरेल हो गई थी, ऐसे में यह 21 दिनों में दूसरी घटना सामने आई है।

[ad_2]
जालंधर में DMU पटरी से उतरी: डेढ़ घंटे बाद वापस चढ़ाई गई; फिरोजपुर मंडल ने जांच के लिए कमेटी बनाई – Jalandhar News

तालिबानियों ने कर लिया अफगानिस्तान के आलीशान होटल पर कब्जा, पहले भी कर चुका था हमला – India TV Hindi Today World News

तालिबानियों ने कर लिया अफगानिस्तान के आलीशान होटल पर कब्जा, पहले भी कर चुका था हमला – India TV Hindi Today World News

करनाल में NH-44 पर कोहरे में कार-बस टकराई:  पति के साथ UP जा रही महिला को लगी चोटें; अचानक ब्रेक लगाने से हादसा – Gharaunda News Chandigarh News Updates

करनाल में NH-44 पर कोहरे में कार-बस टकराई: पति के साथ UP जा रही महिला को लगी चोटें; अचानक ब्रेक लगाने से हादसा – Gharaunda News Chandigarh News Updates